UP News: हरदोई में मंदिर-मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर, यूपी पुलिस का महाअभियान हुआ तेज
Hardoi News: यूपी पुलिस के महाअभियान को लेकर एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया.
![UP News: हरदोई में मंदिर-मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर, यूपी पुलिस का महाअभियान हुआ तेज UP Police Removed Loudspeakers from temples and mosques in Hardoi for violation of norms ANN UP News: हरदोई में मंदिर-मस्जिदों से उतरवाए लाउडस्पीकर, यूपी पुलिस का महाअभियान हुआ तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/9c089330e3493caee73459d6f864f65c1701104990378487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Removed Loudspeaker: उत्तर प्रदेश के हरदोई के एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी द्वारा कोतवाली शहर व थाना पिहानी क्षेत्र के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर/ध्वनि प्रसारित करनें वाले यंत्रो की आवाज मानक के अनुसार करने को लेकर चेकिंग की गई. इस दौरान आवाज कम करने हेतु धर्म गुरुओं से अपील की गई और धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थलों पर मानक से अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकर/ध्वनि प्रसारित करनें वाले यंत्रो को उतरवाया गया.
इसके साथ ही बताया गया कि धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक शोर मचाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा डीजे का मनमाना इस्तेमाल नहीं हो सकेगा. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार इसे लेकर सख्त है और सरकार इसे लेकर सख्ती दिखा रहा रही है. जिसके क्रम में प्रशासन ने भी कार्रवाई की तैयारी शुरू की है.
एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 687 स्थानों के सापेक्ष 320 स्थान चेक किए. यहां 40 ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकरों को मानक के अनुसार कराया गया. वहीं जहां 1 के बजाए इससे अधिक बिना मानक के लगे थे उनको हटवाया गया. एएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा यह अभियान शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है जो लगातार चलेगा.
बता दें कि विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि उप्र शासन के निर्देशानुसार लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक एक माह का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)