कांग्रेस ऑफिस के कमरा नंबर 30 पर UP पुलिस ने लगाया ताला, अजय राय को भी नोटिस, जानें पूरा मामला
Congress Office Room Seal: लखनऊ पुलिस के बयान पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि घटना की शाम को ही पुलिस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग ले जा चुकी है.
UP News: यूपी कांग्रेस द्वारा विधानसभा के घेराव के वाले दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मृत्यु हो गई. इस मामले में पुलिस की जांच अब आगे बढ़ रही है. पुलिस ने जांच करते हुए अपनी फील्ड यूनिट और श्वान दस्ते के साथ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय स्थित 30 नंबर कमरे की जांच की और फिर उसे सील कर दिया.
इसी कमरे में प्रभात पांडे के बेसुध पड़े होने की बात सामने आई थी. गुरुवार को पुलिस ने दो लोगों के बयान अपने साथ ले जाकर दर्ज किया इसके अलावा 20 लोगों को नोटिस भी दिया गया है. जिसमें यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का नाम भी शामिल है. इनको दो से तीन दिनों में अपना बयान पुलिस को जाकर देना होगा.
बता दें कि 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के कार्यक्रम के दिन प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर निवासी प्रभात पांडे भी आए थे. वहीं प्रदर्शन शुरू होने के थोड़े देर बाद प्रभात पांडे कार्यालय के अंदर गए और वहीं बेसुध पड़े थे. इसकी जानकारी कार्यालय पर रहने वाले शारदा शुक्ला ने उनके संबंधी को दी जिसके बाद प्रभात के चाचा तक खबर पहुंची और फिर थोड़ी देर बाद कुछ लोगों की मदद से प्रभात को अस्पताल ले जाया गया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
प्रभात पांडे के चाचा ने दी पुलिस को तहरीर
इस मामले में प्रभात पांडे के चाचा की तरफ से तहरीर भी दी गई है. इस मामले की जांच करने के लिए गुरुवार को भी डीएसपी मध्य रवीना त्यागी के नेतृत्व में एडीसीपी मनीष सिंह के जीपीएस रमन विकास जायसवाल के साथ पुलिस टीम कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी. यहां पर कंट्रोल रूम इंचार्ज राकेश, द्वारका शुक्ला, सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.
जांच करने पहुंची टीम ने इस बात की जानकारी ली की प्रभात जब अंदर पहुंचा तो उसने किसी से क्या बात की और प्रभात के पास किसका-किसका फोन आया. साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक की टीम भी गई थी. वहीं फॉरेंसिक की फील्ड यूनिट को कमरे से गद्दे हटने, कुर्सी हटने सहित कई संकेत भी मिले.
पुलिस ने अजय राय समेत 20 लोगों को दिया नोटिस
इस मामले में पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , नगर अध्यक्ष आरएन मिश्रा, नगर अध्यक्ष शाहजार आलम, कार्यालय के कर्मचारी विकास रावत, प्रभात को अस्पताल पहुंचाने वाले चालक गयास, संदीप मिश्रा, नितांत सिंह, नितिन समेत कुल 20 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे है करीब 200 अन्य लोगों से भी पूछताछ पुलिस करेगी. इसके साथ ही जिस कमरे में प्रभात बेसुध मिला था उसे कमरे को भी पुलिस ने सील कर दिया है .
अजय राय ने पुलिस के बयान पर दी प्रतिक्रिया
लखनऊ पुलिस के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि घटना की शाम को ही पुलिस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग ले जा चुकी है. हमने डीबीआर भी पुलिस को सौंप दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज करवाने में सहयोग कर रहे. प्रभात की मौत के बाद हम जांच में लगातार पुलिस का सहयोग कर रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग करती है.
'औरंगजेब के परिवार के लोग रिक्शा चला रहे हैं', CM योगी ने सनातन धर्म को लेकर की ये अपील