UP Politics: बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी एंड फैमिली जिन लग्जरी गाड़ियों से चलती थी अब उन्हें अचानक से जमीन निगल गई है. गैंगस्टर में इन 32 लग्जरी वाहनों को पुलिस जब्त करना चाहती है, लेकिन उन्हे याकूब एंड फैमिली ने कहीं छिपा दिया है. क्या ये लग्जरी वाहन पाताल लोक चले गए हैं. अब परेशान पुलिस ने याकूब की फैमिली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
एक दौर था जब बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की तूती बोला करती थी. याकूब एंड फैमिली मर्सिडीज, रेंज रोवर, जगुआर और न जाने किन-किन लग्जरी गाड़ियों से चलती थी लेकिन योगिराज में याकूब की एक बड़ी गलती ने बाजी पलट दी. अवैध मीट प्लांट का संचालन कर याकूब और उनका परिवार बुरी तरह फंस गया है. गैंगस्टर में जमीन कुर्क हो रही है और पुलिस को याकूब एंड फैमिली की 32 लग्जरी गाड़ियों को जब्त करना है, लेकिन ये गाड़ियां पुलिस को ढूंढे नहीं मिल रहीं हैं और यही पुलिस की टेंशन बढ़ा रहा है.
मेरठ पुलिस अब तक याकूब कुरैशी की करीब 26 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की आलीशान कोठियां और परिवार के लोगो के नाम दर्ज मकान कुर्क कर चुकी है. लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद याकूब एंड फैमिली की 32 लग्जरी गाड़ियां पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी. याकूब एंड फैमिली ने इन गाड़ियों को कहां छिपाया है ये भी बड़ा सवाल बना हुआ है.
ये हैं याकूब एंड फैमिली के बेड़े में शामिल लग्जरी गाड़ियां
याकूब एंड फैमिली के बेड़े में रेंज रोवर, मर्सिडीज, जगुआर, लैंड क्रूजर, एंडिवर, ऑडी, पांच स्कॉर्पियो, दो इनोवा, दो क्रेटा, दो बुलेरो, पजेरो, स्कोर्ट सहित कई गाड़ियां शामिल हैं. इसी के साथ ही दो ट्रेक्टर, दो मेक्सिमो की भी पुलिस को तलाश है. चूंकि याकूब कुरैशी जेल में बंद है और उनकी पत्नी शमजीदा बेगम, बेटे इमरान याकूब और फिरोज याकूब जमानत पर हैं. इसलिए पुलिस ने इन तीनों को नोटिस भेजा है और गाड़ियों की जानकारी मांगी है. यदि जानकारी नहीं दी गई तो फिर इन गाड़ियों की रकम की वसूली की जाएगी जो करोड़ों में है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि 7 वाहन सील फैक्ट्री में खड़े होने की जानकारी मिली है बाकी के लिए नोटिस भेजे गए हैं.
जमीन-मकान और कोठियां हुईं जब्त
दरअसल मेरठ पुलिस को गैंगस्टर में याकूब एंड फैमिली की 31 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करनी है. इसी के तहत कहीं खेती की जमीन तो कहीं मकान और कोठियां जब्त किए जा रहें हैं. पुलिस को इन 32 लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त करना है, लेकिन पुलिस की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही है. इन लग्जरी गाड़ियों को जब्त करने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग पाई और तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं.
मेरठ पुलिस के हाथ आज भी खाली
मेरठ पुलिस साढ़े 26 करोड़ रुपये की जमीन और मकान कुर्क करके भले ही मेरठ पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन 32 लग्जरी गाड़ियों के मामले में मेरठ पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं. अब याकूब की पत्नी और बेटों को नोटिस देकर गाड़ियों की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई लेकिन ये कोशिश क्या कामयाबी की सीढ़ी चढ़ेगी या मेरठ पुलिस अब भी हाथ मलती रह जाएगी.