लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने अचानक दस्तक दी. देर रात अचानक पहुंची पुलिस से परिवार के लोग सकपका गए. मुनव्वर राना के परिवार ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 


फायरिंग केस की जांच करने पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीम मुनव्वर राना के बेटे पर हुई फायरिंग की जांच के सिलसिले में पहुंची थी. पुलिस सूत्रों को शक है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राणा ने संपत्ति विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए पूरी घटना को प्रायोजित तरीके से अंजाम दिया. परिवार का आरोप है कि देर रात पुलिस के 100 से ज्यादा जवान अचानक उनके घर पर आ धमके.


मुनव्वर की बेटी ने पुलिस पर उठाए सवाल
उधर, मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या राणा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता देश के सम्मानित व्यक्ति हैं. ये किसी हिस्ट्रीशीटर या आतंकवादी का घर नही था. घर में महिलाएं, बेटी, भांजी सब थे. सुमैय्या ने आगे कहा की पुलिस कार्रवाई करे कोई ऐतराज नहीं, लेकिन सवाल उसके तरीके पर है. कल पुलिस का रोल गुंडों से बदतर था. सुमैय्या ने घर मे बच्चियों का हाथ पकड़ कर मोड़ने और धक्का देने, मोबाइल छीन कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. सुमैय्या ने कहा कि उनके घर के बाहर से अंदर तक CCTV कैमरे हैं जो सबूत हैं. ये जल्द सामने आएंगे. उन्होंने कहा हम वकीलों के संपर्ख में हैं.


तबरेज राना पर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले रायबरेली में मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर बदमाशों ने गोली चला दी थी. हालांकि गोलीबारी में तबरेज बाल-बाल बच गए थे. ये हमला उस वक्त हुआ जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. फायरिंग की सूचना पुलिस महकमे को हुई तत्काल मौके पर शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्व विश्वास पहुंच गए. जिसके बाद तबरेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी.


बता दें कि तबरेज राना तब रायबरेली अपने मूल निवास पर आए हुए थे. हमले के बाद मुनव्वर ने कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर उनके ही परिवार के लोग रंजिश रखते थे और उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा.


ये भी पढ़ें:


बड़े दलों ने सपा से किया किनारा, छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ना अखिलेश की महालाचारी- मायावती


Ram Mandir Land Deal: ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बोले- जमीन खरीद में नहीं बरती अनियमितता, मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश