बस्ती. यूपी पुलिस के एक दारोगा का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है. दारोगा पर विक्षिप्त लड़के की पिटाई का आरोप लगा है. आरोप है कि दारोगा मानसिक रूप से परेशान युवक को चौकी ले आए और उसकी जमकर पिटाई की. दारोगा ने वर्दी का गलत इस्तेमाल करते हुए पीड़ित के साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया. आरोपी दारोगा का नाम चंद्रकांत पांडे है. जबकि पीड़ित का नाम मोहम्मद सईद है.
आरोप है कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मानसिक रूप से परेशान मोहम्मद सईद को मामूली विवाद में रामपुर चौकी के प्रभारी दारोगा चंद्रकांत पांडे चौकी लेकर आए और फिर उसकी जमकर कुटाई की. दारोगा की दरिंदगी के निशान मोहम्मद सईद के शरीर पर साफ नजर आ रहे हैं. बेल्ट और बेंत से सईद पर दारोगा ने थोड़ा डिग्री का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं सईद और उसके साथ अन्य लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर जेल भेज दिया. जमानत पर बाहर आने के बाद सईद ने दारोगा जी की करतूत से पर्दा हटाया. सईद के परिजनों ने बताया की उसका मानसिक संतुलन खराब रहता है और जिसका इलाज 2009 से ही चल रहा है.
गांव के शख्स से हुआ था विवाद
परिजनों ने बताया कि दो जून को गांव के ही एक शख्स अप्पू से सईद का कुछ विवाद हुआ फिर सईद ने उसे गाली दे दी. सईद के भाई ने बताया की सईद ऐसे ही राह चलते किसी से उलझ जाता है या उसे गाली देने लगता है क्योंकि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता. उसी दिन घटना का पटाक्षेप हो गया, मगर एक साजिश के तहत गांव के पूर्व प्रधान अब्दुल वाहिद अप्पू को चढ़ाकर अगले दिन अब्दुल सईद के घर पहुंचे और मारपीट की. सईद के परिजनों का कहना है कि अब्दुल वाहिद से उनका एक जानलेवा हमले का मुकदमा चल रहा है जिसमें कोर्ट से उन्हें सजा भी हो चुकी है. उसी बात को मुद्दा बनाकर एक साजिश के तहत अप्पू को आगे किया गया और उल्टा उन लोगों पर ही थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही करने के बजाए सईद और उसके परिवार का उत्पीड़न शुरू कर दिया. दारोगा चंद्रकांत पांडे सईद को गिरफ्तार करने बिना वारंट और महिला पुलिस उसके घर में घुस गए और सईद को पकड़कर चौकी लेकर आए. सईद की पत्नी और बच्चों के साथ भी गली गलौज किया. दरोगा ने सईद को चौकी में लाकर जमकर पीटा फिर दूसरे दिन शांति भंग में जेल भेज दिया. सईद अब अपने परिवार के साथ एसपी दफ्तर पहुंच कर न्याय की मांग कर रहा है. सईद के भाई और पत्नी का कहना है कि पुलिस ने उसके साथ ज्यादती की है. विपक्षियों से मिलकर साजिश रचा और फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए.
क्या बोली पुलिस?
बहरहाल एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इस मामले को लेकर बताया कि दो पक्षों में मारपीट की गई थी जिस मामले में सईद और उसके कुछ साथियों पर मुंडेरवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. दूसरे पक्ष ने भी कुछ आरोप लगाए हैं जिसकी जांच सीओ को दी गई है, तथ्य के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: