UP Police SI Bharti 2022: ऑनलाइन परीक्षा में धांधली के सिपाही समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 3 मुकदमे हुए दर्ज
उत्तर प्रदेश में पिछले साल नवंबर में हुई दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है. बरेली (Bareilly) की कोतवाली ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
UP Police SI 2022: उत्तर प्रदेश में नवंबर 2021 में हुई दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है. बरेली (Bareilly) की कोतवाली ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में एक अलीगढ़ (Aligarh) का सिपाही भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभी इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में यूपी के अलग-अलग जिलों से 8 लोगों की गिरफ्तारी की है.
क्या है मामला?
दरअसल, बरेली में इन दिनों दरोगा भर्ती की फिजिकल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल चल रही है. ऐसे में लखनऊ से जांच में पाया गया कि जिस दौरान ऑनलाइन परीक्षा कराई गई, उस समय आईपी एड्रेस शेयर करके सभी प्रश्नों को बहुत ही कम समय में बहुत से लोगों ने केंद्र व्यवस्थापकों की मिलीभगत से हल कर दिया.
मामला पकड़ में आने के बाद जितने लोग लिखित परीक्षा में पास हुए उन सभी को अलग-अलग जिलो में फिजिकल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल के लिए भेजा जा रहा है. लखनऊ से पुलिस अफसरों को जालसाजों की जानकारी दी जा रही है. जिन लोगों ने परीक्षा में धांधली की उन्हें बरेली में जब डॉक्यूमेंट की जांच के लिए भेजा गया. जैसे ही वो लोग पुलिस लाइन पहुचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Gyanvapi Masjid Case: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी कुछ भी करवा सकती है, अंधेरे में अयोध्या में...
3 मुकदमों में 10 नामजद
बरेली की शहर कोतवाली में इस समय 3 मुकदमे दर्ज करवाये गए हैं. जिसमें 10 लोग नामजद किये गए हैं, जबकि कई अज्ञात हैं. पुलिस इस मामले में शामली, बुलंदशहर, आगरा और मेरठ के 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में मेरठ का एक सिपाही भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में जिन केंद्रों पर फर्जीवाड़ा हुआ था उनके व्यवस्थापकों को भी आरोपी बनाया है.
क्या बोले एसपी?
एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह का कहना है कि दरोगा भर्ती मामले में इन दिनों अभिलेखों की जांच पड़ताल चल रही है. जिसका बुधवार को अंतिम दिन है. उसके बाद जो लड़के क्वालीफाई करेंगे उनका फिजिकल होगा, जो पीएसी बटालियन में कराया जाएगा. इसी क्रम में लखनऊ बोर्ड की टीम और टेक्निकल टीम ने कुछ लड़कों को संदिग्ध पाया. जिन्होंने काफी कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल किया था. उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है, उसके आधार पर एफआईआर भी हुई है.
इसमें जांच के बाद प्रथम दृष्टया 8 लोगों को दोषी पाया गया है और उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे जैसे निर्देश मिलेंगे उत्तर प्रदेश भर्ती आयोग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसमें टेक्निकल टीम ने जांच की है, यह ऑनलाइन एग्जाम नवंबर 2021 में हुआ था. इसमें 2021 बैच का अलीगढ़ का सिपाही भी शामिल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP: CM योगी का निर्देश- धर्मस्थलों पर दोबारा नहीं लगने चाहिए लाउडस्पीकर, अगर आवाज आई तो...