उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमोशन एंड रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एसआई और एएसआई के विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई (कांफिडेंशियल) और एएसआई (मिनिस्ट्रियल) और एएसआई (एकाउंट) परीक्षा की तारीखें साफ कर दी गई हैं. ये परीक्षाएं 04 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएंगी.


बोर्ड ने उन कैंडिडेट्स की सूची भी प्रकाशित कर दी है जो इस परीक्षा के लिए योग्य हैं और एग्जाम दे सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड लिंक भी जारी कर दिया गया है. ये कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uppbpb.gov.in


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर परीक्षा के नाम से पहले ऊपर बड़ा सा लिंक दिया हुआ है. उसके नीचे परीक्षा से संबंधित निर्देश और एडमिट कार्ड का लिंक दिया हुआ है.

  • आप एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें. इतना करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो में बताई गई जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • सारे डिटेल्स डालने के बाद एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपक एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा. यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


अन्य अहम जानकारियां –


यूपीपीआरबी द्वारा ये परीक्षा 04 और 05 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित की जाएगी. ये लिखित परीक्षा होगी जो सीबीटी मोड में आयोजित होगी. परीक्षा उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों में हर रोज दो पालियों में होगी. सभी कैंडिडेट्स की ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख और सेंटर की सूचना पीडीएफ पाइल में बोर्ड की वेबसाइट पर दी हुई है. वहां से विस्तार में जानकारी पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा 


UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम