(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Police SI Answer Key 2021: यूपी पुलिस SI रिक्रूटमेंट 2021 परीक्षा की Answer Key पर इस तारीख तक करें ऑब्जेक्शन, अपनाएं ये तरीका
Uttar Pradesh Police SI Exam 2021 Answer Key Objection: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की आंसर-की पर इस तारीख तक ऑब्जेक्शन किए जा सकते हैं. ऑब्जेक्शन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो.
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड लखनऊ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी की है. अब इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की बारी है. ऐसा करने के लिए समय-सीमा तय की गई है. कैंडिडेट्स को लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में ऑब्जेक्शन करना होगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की यूपी पुलिस एसआई परीक्षा दी हो, वे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक भी कर सकते हैं और उस पर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppbpb.gov.in
ये है अंतिम तारीख –
आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की आंसर-की पर आपत्ति करने के संबंध में विस्तृत नोटिस प्रकाशित किया है. कृपया ऑब्जेक्शन करने से पहले नोटिस को ठीक से पढ़ लें. इस पर आपत्ति करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर 2021 है.
ऐसे करें ऑब्जेक्शन –
- यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘UP Police SI Exam Answer Key 2021’. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस नई विंडो पर आंसर-की के पास में ही ऑब्जेक्शन करने का कॉलम दिया होगा. इस पर जाएं और बताई गई जगह पर अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें. याद रहे यहां आपको अपने एग्जाम डिटेल्स डालने हैं.
- इसके बाद जिस प्रश्न पर आपत्ति करनी है करें और उसके लिए तय शुल्क भी जमा करें.
- यहां से आंसर-की डाउनलोड करके भी रख लें साथ ही एक प्रिंट भी जरूर निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: