उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 के पहले चरण के एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स और डेट्स आदि सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. कुछ ही समय में दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और सेंटर्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो पहले चरण की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल्स पता कर सकते हैं.
नौ हजार से ऊपर पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. यूपी पुलिस एसआई, प्लाटून, कमांडर, फायर ऑफिसर आदि परीक्षा की रिटेन एग्जाम की तारीखें भी कुछ ही समय पहले घोषित हुई हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड ने कुछ समय पहले साफ किया कि यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 के मध्य तीन चरणों में आयोजित होगी.
ऐसा है परीक्षा शेड्यूल –
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का पहला चरण 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आयोजित होगा. इस चरण के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. दूसरा चरण 19 नवंबर से 24 नवंबर, और तीसरा चरण 27 नवंबर से 02 दिसंबर के मध्य आयोजित होगा. इनके डिटेल्स परीक्षा से कुछ समय पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - uppbpb.gov.in
अन्य जरूरी जानकारियां -
ये एग्जाम तीन शिफ्टों में होगा. सुबह नौ से ग्यारह, दोपहर में साढ़े बारह से ढ़ाई और शाम को चार से छ:.
इस बीच अगर किसी कारण से कोई परीक्षा रद्द होती है तो सभी कैंसिल एग्जाम एक साथ 03 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: