UP Police SI Exam 2021: यूपी पुलिस SI परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP Police SI Final Answer Key 2021: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. इन आसान स्टेप्स से करें चेक.
![UP Police SI Exam 2021: यूपी पुलिस SI परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक UP Police SI Exam 2021 Final Answer Key released Check at uppbpb.gov.in see Direct Link Here UP Police SI Exam 2021: यूपी पुलिस SI परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/cb3486fd79af05582b1db47624c44ee6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police SI Final Answer Key 2021 Released: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर-की (UP Police SI Exam Final Answer Key Released) जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी पुलिस एसआई (UP Police SI Recruitment 2021-22) परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी थी जिस पर मिली आपत्तियों के बाद अब फाइनल आंसर-की जारी की गई है. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB SI Bharti 2021) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uppbpb.gov.in
भरे जाएंगे इतने पद –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UP Police SI Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 9534 पद भरे जाएंगे. इसमें से 9027 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं, 484 प्लाटून कमांडर के और 23 पद फायर ऑफिसर -II के हैं.
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार ऑब्जेक्शन मिलने के बाद करीब 59 सवालों को बदला गया है. ये परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच तीन चरणों में 92 केंद्रों पर हुई थी.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –
- यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर-की पर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘UP Police SI Exam Final Answer Key 2021’. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस नई विंडो पर आपको परीक्षा की फाइनल आंसर-की दिख जाएगी.
- यहां से आंसर-की डाउनलोड करें, चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं, जिसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है.
इस डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)