UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 देने जाएं तो साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की आयोजन तारीख घोषित कर दी गई है. जब परीक्षा देने जाएं तो अपने साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं.
उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 में इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. नौ हजार से ऊपर पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के रिटेन एग्जाम की तारीखें भी कुछ ही समय पहले घोषित हुई हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड ने कुछ समय पहले साफ किया कि यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 के मध्य तीन चरणों में आयोजित होगी.
क्या है परीक्षा शेड्यूल –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का पहला चरण 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आयोजित होगा. दूसरा चरण 19 नवंबर से 24 नवंबर, और तीसरा चरण 27 नवंबर से 02 दिसंबर के मध्य आयोजित होगा. एग्जाम तीन शिफ्टों में होगा. सुबह नौ से ग्यारह, दोपहर में साढ़े बारह से ढ़ाई और शाम को चार से छ:.
परीक्षा से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी ये है कि इस समय अगर कोई परीक्षा रद्द होती है तो सभी कैंसिल एग्जाम एक साथ 03 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित कराए जाएंगे.
एग्जाम सेंटर में जरूर ले जाएं ये सामग्री –
कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर में अपने साथ फोटो आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड जरूर ले जाएं. यह भी ध्यान रखें कि ओरिजिनल आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी दोनों आपके पास होनी चाहिए.
इसी तरह रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें. इन दोनों डॉक्यूमेंट्स के बिना आपको एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
कोविड प्रोटोकॉल्स फॉलो करने की बात कमीशन पहले ही कह चुका है इसलिए अपने साथ मास्क, सेनिटाइजर आदि जरूर ले जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड –
पूर्व में मिली जानकारी के अनुसार ये कहा गया था कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जा सकते हैं. इस लिहाज से एडमिट कार्ड्स जल्द ही जारी हो सकते हैं. ये परीक्षा 13 जिलों के 92 एग्जाम सेंटर्स में आयोजित होगी. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: