Up Police Si Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की तारीख इसी हफ्ते हो सकती है जारी, जानिए डिटेल्स
Uttar Pradesh Police SI Exam 2021 की परीक्षा तिथि इसी हफ्ते जारी हो सकती है. किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in का ही प्रयोग करें.
![Up Police Si Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की तारीख इसी हफ्ते हो सकती है जारी, जानिए डिटेल्स Up Police Si Exam Date 2021 Date to release this week know details Up Police Si Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की तारीख इसी हफ्ते हो सकती है जारी, जानिए डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/5026f1bf247ff828c82475926a738a3f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की तारीख इसी हफ्ते जारी हो सकती है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही प्रयोग करें. यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 के संबंध में जानकारी पाने के लिए – uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं.
इस साल ये परीक्षा 9534 पदों के लिए आयोजित होगी. इसमें से 9027 पद एसआई यानी सब इंस्पेक्टर के हैं. परीक्षा तिथि भी ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलेगी और एडमिट कार्ड भी यहीं से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है –
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की तारीख जारी होने के संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये तारीख इसी हफ्ते जारी ही सकती है.
पहले होगी लिखित परीक्षा –
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब दस दिन पहले जारी हो जाने चाहिए. कुल 9534 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में एसआई के पद 9027 ही हैं. बाकी 484 पद प्लाटून कमांडर और 23 पद फायर ऑफिसर के हैं. सभी पदों के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. उसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी तब बाकी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
लिखित परीक्षा के बाद होंगे बाकी चरण –
वे कैंडिडेट्स जो सफलतापूर्वक पहला चरण पास कर लेंगे उन्हें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट पीएसटी देना होगा. इसके बाद अगला चरण यानी तीसरा चरण होगा पीईटी टेस्ट का, इसमें फिजिकल फिटनेस चेक की जाती है. यानी आपको कोई बीमारी न हो ये तो जरूरी है ही साथ ही आप फिजिकली फिट हों ये भी जरूरी है. एक चरण को पास करने वाले ही दूसरे चरण पर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश को रोशन करने वाले सोनभद्र में छाया अंधेरा, अब तक नहीं पहुंची बिजली, जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)