UP Police PET Phase 2 Exam 2022 Cancelled: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB Recruitment 2022) ने यूपी पुलिस पीईटी परीक्षा 2022 (UP Police PET Exam 2022) का दूसरा चरण कैंसिल कर दिया है. राज्य में आए मौसम के बदलाव ने बोर्ड को परीक्षा (UP Police PET 2nd Phase Exam Cancelled) कैंसिल करने पर मजबूर कर दिया. दरअसल यूपी में तेज आंधी, तूफान आने की वजह से फिजिकल फिटनेस टेस्ट का दूसरा चरण आयोजित नहीं हो पाया. बोर्ड को मौसम देखते हुए परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी. अब यूपी पुलिस पीईटी परीक्षा (UP Police Bharti) के दूसरे चरण का आयोजन कल यानी 26 मई 2022 के दिन किया जाएगा.


ये होगी परीक्षा की टाइमिंग –


यूपी पुलिस फिजकल फिटनेस टेस्ट (Uttar Pradesh Police PET Exam 2022) के आयोजन का समय कल यानी गुरुवार 26 मई 2022 के दिन शाम को पांच से सात बजे का होगा. दरअसल भीषण गर्मी की वजह से परीक्षा देर शाम आयोजित करायी जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 3657 कैंडिडटे्स का सेलेक्शन किया गया है.


इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –


वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन पीईटी परीक्षा के लिए हुआ है उन्होंने अगर अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड न किए हों तो वे यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है -  uppbpb.gov.in


इतने पदों पर होगी भर्ती –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9534 पद भरे जाएंगे. उनमें से 9027 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं, 484 प्लाटून कमांडर के और 23 पद फायर ऑफिसर II के हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


PSSSB Bharti 2022: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, रखते हैं ये योग्यता तो इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update क्या है, किस तारीख तक जारी हो सकता है पर‍िणाम? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI