UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर एसटीएफ ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और वांछितों का ब्यौरा दिया गया है. साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सुरक्षा में चूक कहा हुई हैं. पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद छात्रों ने इसको लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए यूपी सरकार के ने 6 महीनों के अंदर पेपर दोबारा कराने के आदेश दिये थे.
बता दें कि एसटीएफ की मेरठ यूनिट पेपर लीक से जुड़े एक मुकदमे की अभी जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को अभी पेपर छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक से पूछताछ करनी है, हालांकि वह पेपर लीक होने के बाद अमेरिका जाने के बाद से वापस नहीं आया है. एसटीएफ की मेरठ यूनिट प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के अहमदाबाद स्थित तीन नोटिस भेज चुकी है.
पेपर किया गया था रद्द
बता दें कि, यूपी पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 60244 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी थी. जिसके लिए 17 और 18 फरवरी 2024 परीक्षा हुई थी. दो शिफ्टों में हुए पेपर को बाद में लीक हो जाने के कारण रद्द कर दिया गया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को आगामी छह महीने में कराने के आदेश दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा में इस बार करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. ये उम्मीदवार यूपी के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी रहे हैं.पुलिस इस मामले में 122 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: यूपी में प्रचंड जीत के बाद एक्शन के मूड में अखिलेश यादव, खत्म होगी इन विधायकों की सदस्यता!