प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में टीवी मैकेनिक अमित यादव को ज़िंदा जलाए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक़ अमित को उसके ही दोस्त राजेश उर्फ़ पप्पू ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाया था. दरअसल, राजेश उर्फ़ पप्पू ने अमित से बीस हज़ार रूपये उधार लिए थे. पैसे वापस न करने पड़े, इसके लिए उसने अमित के साथ यह घिनौनी हरकत की थी. वह अमित को मरा हुआ समझकर मौके से भागा था.


पुलिस का दावा है कि राजेश ने महज़ बीस हज़ार रूपये की उधारी चुकता करने से बचने के लिए अपने ही दोस्त को ज़िंदा जलाया था. पुलिस ने उसके पास से अमित की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. उसने अमित की मोटरसाइकिल से ही पेट्रोल निकालकर उस पर डाला था.


हालांकि पीड़ित अमित पर तेज़ाब भी डाले जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक़ गंभीर रूप से झुलसे अमित यादव की हालत अब स्थिर है. वह अब भी बोल सकने और बयान देने की हालत में नहीं है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है.


गौरतलब है कि प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के टीवी मैकेनिक अमित यादव गंभीर रूप से झुलसी हालत में कल सुबह पाया गया था. उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार वालों ने घटना के बाद किसी भी रंजिश से इनकार कर दिया. जिसके बाद इस मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी. हालांकि, परिवार वालों ने पैसों के लेन-देन की बात ज़रूर बताई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया.


ये भी पढ़ेंः


यूपी राज्यसभा चुनावः बसपा विधायकों की बड़ी बगावत, 5 विधायकों ने प्रस्तावक से नाम वापस लिया

2 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, लौटने से पहले कोरोना टेस्ट करवा रहे शिक्षक