NCRB की रिपोर्ट पर यूपी पुलिस ने थपथपाई अपनी पीठ, स्पेशल डीजी बोले- हमने अच्छा काम किया, हमारी नीति...
UP News: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में काफी सुधार आया है. यूपी पुलिस ने इसके लिए योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को श्रेय दिया है.
NCRB Report News: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें महिलाओं, बच्चों के प्रति अपराध और हत्या लूट मामले यूपी ने अन्य राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर परफॉर्मेंस किया है. इस तरह के अपराध की दर अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में काफी कम है, जिसे लेकर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने यूपी सरकार और क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की है.
स्पेशल डीजी ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार में हुआ है. इसे एनसीआरबी की रिपोर्ट से जाना सकता है. महिलाओं के खिलाफ सजा के मामले में यूपी अब पहले स्थान पर पहुंच गया है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि 'यूपी सरकार और यूपी पुलिस की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसका नतीजा आंकड़ों में देखा जा सकता है. आईपीसी के कुल अपराधों का 11.28% यूपी में हुआ और सभी राज्यों में हमारी रैंकिंग 20वें स्थान पर है.'
यूपी में सुधरी कानून व्यवस्था
डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि, 'हत्या में यूपी 28वें, हत्या के प्रयास में 25वें, छेड़छाड़ में 17वें, अपहरण में 30वें स्थान पर है. , रेप में 24वें,. लूट में 27वें स्थान पर. इससे पता चलता है कि सभी प्रमुख अपराधों में पुलिस ने अपराधियों पर हर तरफ से प्रहार किया है और अच्छा काम किया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकना हमारी प्राथमिकता है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी 14वें स्थान पर है और महिलाओं के खिलाफ अपराध में सजा के मामले में यूपी पहले स्थान पर है.'
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है. सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं कि यूपी में माफियाओं और अपराधियों को माफ नहीं किया जाएगा. वो या तो अपराध छोड़ दे या फिर यूपी से बाहर चले जाएं. सीएम योगी की अपराध के प्रति सख्त रवैया का असर भी दिखाई दे रहा है.