यूपी पुलिस ने 'बियॉन्ड द बैज' नाम से शुरू किया अपना पॉडकास्ट, जानें किन लोगों का होगा इंटरव्यू
UP Police Podcast: यूपी पुलिस के पॉडकास्ट को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि जो एपिसोड होंगे उसमें रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अपनी सेवा दे रहे पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से बात होगी.
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने से जुड़े हुए अनछुए पहलुओं से लोगों को रूबरू कराने के लिए एक नई पहल की है. उत्तर प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने "बियॉन्ड द बैज" नामक एक पॉडकास्ट श्रृंखला की शुरुआत की है. जिसमें पुलिस अधिकारी अपने सेवाकाल, अपने निजी जीवन के अनुभवों, संस्मरणों और कार्यकाल के दौरान अलग-अलग चुनौतियां का जो उन्होंने सामना किया है और जो तकनीक का उन्होंने इस्तेमाल किया है उनको साझा करेंगे. वहीं साथ साथ वो अपनी उपलब्धियों को भी साझा करेंगे. इस श्रृंखला की शुरुआत सेवानिवृत्ति डीजी सीबीसीआईडी एस एन साबत के साक्षात्कार से की गई है.
इस पॉडकास्ट की शुरुआत को लेकर डीजीपी ने कहा कि भविष्य के जो एपिसोड होंगे उसमें रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अपनी सेवा दे रहे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों जिन्होंने कुछ असाधारण उपलब्धि हासिल कर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया हो उनके जीवन के अनछुए, व्यक्तिगत पहलुओं के साथ उनके सेवा काल के अनुभव और संस्मरण को पॉडकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.
पुलिस विभाग के मुखिया के मंशा है कि इस तरीके के पॉडकास्ट के माध्यम से पुलिस के जो युवा अधिकारी हैं वह आमजन की कैसे बेहतर सेवा कर सकते हैं उनके लिए प्रेरित करेगा. वही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो सीनियर्स ने अलग-अलग युक्तियां अपनाई है उनको भी नए लोगों को समझने का अवसर मिलेगा. पॉडकास्ट के माध्यम से नए और युवा अधिकारी अपने विभाग के उन लोगों को जान सुन और समझ सकेंगे जिन्होंने विषम परिस्थितियों में कानून व्यवस्था को कायम रखते हुए कैसे लोगों की सेवा और सुरक्षा की है. वहीं साथ ही पेशेवर जीवन के साथ व्यक्तिगत जीवन में कैसे संतुलन स्थापित किया है यह भी पॉडकास्ट के माध्यम से युवा अधिकारी जान सकेंगे.
नए साल पर फेक करेंसी वाली गैंग का भंडाफोड़, मदरसे की आड़ में छापे जा रहे थे 100-500 के नकली नोट