Kaushal Kishore: मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या मामले पर आया पुलिस का बयान, जानें- क्या कहा?
Kaushal Kishore News: डीसीपी लखनऊ वेस्ट राहुल राज ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव की ओर से थाने में तहरीर दी गई है.
Minister Kaushal Kishore News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर हुई हत्या के मामले में अब पुलिस की और से भी बयान सामने आया है. डीसीपी लखनऊ वेस्ट राहुल राज ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. जिसमें हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस तमाम साक्ष्य एकत्रित कर रही है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
डीसीपी राहुल राज ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "थाना ठाकुरगंज स्थित बेगरिया क्षेत्र में विकास किशोर के आवास पर विनय श्रीवास्तव नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसकी उम्र 30 साल है. ये घटना लगभग 4 बजे के आसपास की है. डीसीपी ने कहा, "इस मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया गया है. स्वाट और क्राइम ब्रांच की टीम को भी मामले की जांच के लिए लगाया गया है. मृतक के भाई ने तहरीर दी है, जिसमें हत्या की आशंका जताई गई है. प्राप्त तहरीर पर केस दर्ज किया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डीसीपी ने कहा, घटनास्थल से मिली लाइसेंसी पिस्टल की छानबीन की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक के भाई का आरोप है कि घटना के समय विकास कौशल के घर पर तीन और युवक भी थे, इनके नाम अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम उर्फ़ बाबा बताया जा रहा है. तीनों के बीच में किसी बात को लेकर झड़प हुई है जिसके बाद उनके भाई की हत्या की गई. पुलिस ने इन तीनों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
घर में हुई हत्या पर क्या बोले मंत्री
इस मामले पर मंत्री कौशल किशोर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा कल शाम 4.50 बजे की फ्लाइट से दिल्ली चला गया था. क्योंकि उनकी मां और बीजेपी विधायक जया देवी बीमार हैं, जिन्हें देखने वो दिल्ली गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा कि विनय उनके परिवार के सदस्य की तरह था.