Atiq Ahmed News: माफिया से राजनेता बने माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद यूपी पुलिस उसके आर्थिक साम्राज्य को ढहाने में जुटी हुई है. टास्क फोर्स ने अब अतीक अहमद की अवैध और बेनामी संपत्तियों का पता लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. प्रयागराज पुलिस की टास्क फोर्स ने शहर के करेली इलाके के एक कारोबारी इम्तियाज चावल से पूछताछ की है. लगभग छह घंटे तक माफिया अतीक अहमद की संपत्तियों के बारे में पूछताछ की गई. टास्क फोर्स के सवालों की बौछार से कारोबारी के पसीने छूट गए.


आरोप है कि कारोबारी इम्तियाज चावल के माफिया अतीक अहमद से गहरे संबंध थे. इम्तियाज चावल कॉलेज और राइस मिल का संचालक है. परिवार के कई अन्य कारोबार भी हैं. राइस मिल में अतीक के शेयर के बारे में उससे पूछताछ की गई है. बैंक स्टेटमेंट से लेकर अतीक की बेनामी संपत्तियों के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं. एक महिला को मकान दिलाने का भी मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इस मामले का सत्यापन करा रही है. 


अतीक अहमद की अवैध कमाई का पता लगा रही पुलिस


कई सवालों पूछने के बाद पुलिस ने रात में उसे छोड़ दिया. पुलिस अफसरों का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. करेली निवासी इम्तियाज अहमद उर्फ इम्तियाज चावल का हरियाणा के करनाल में कॉलेज है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अतीक अहमद की अवैध कमाई को इम्तियाज चावल ने बिजनेस में लगाया है.  


ये टास्क फोर्स अपराधियों और माफियाओं की संपत्तियों का पता लगाने के लिए गठित की गई है. डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक टास्क फोर्स में दो एसीपी और 20 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं. कई अन्य लोग भी टास्क फोर्स के रडार पर हैं. जिनसे टास्क फोर्स जल्द ही पूछताछ कर सकती है.  


राजमिस्त्री के नाम पर खरीदी करोड़ों की संपत्ति


टास्क फोर्स हुबलाल जैसे अन्य के पास मौजूद अतीक की संपत्तियों का पता लगाएगी. अतीक अहमद ने राजमिस्त्री का काम करने वाले बीपीएल कार्ड धारक हुबलाल के नाम 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खरीदी थी. संपत्तियों का पता लगने पर गैंगस्टर एक्ट में प्रॉपर्टी को पुलिस कुर्क करेगी. 


ये भी पढ़ें- 


Etawah News: छठ से पहले इटावा में दूसरा ट्रेन हादसा, सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग, 19 यात्री घायल