यूपी लौटना नहीं चाहता डॉन मुख्तार अंसारी, पुलिस लेने पहुंची तो डिप्रेशन और डायबिटीज का सर्टिफिकेट थमाया
प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में मुख़्तार को पेश करना था. गाजीपुर जिले की पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल गई थी. लेकिन जेल के मेडिकल बोर्ड ने मुख़्तार को बेड रेस्ट की सलाह दी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश का डॉन मुख्तार अंसारी यूपी नहीं लौटना चाहता है. मुख्तार अंसारी डिप्रेशन में चला गया है, उसे डायबिटीज हो गई है. मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. यूपी पुलिस कोर्ट का ऑर्डर लेकर जब उसे लेने गई तो रोपड़ जेल में बंद मुख्तार ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट सौंप दी.
इस रिपोर्ट में उसने तीन महीने के बेड रेस्ट की बात कही गई है. प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में मुख़्तार को पेश करना था. गाजीपुर जिले की पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल गई थी. लेकिन जेल के मेडिकल बोर्ड ने मुख़्तार को बेड रेस्ट की सलाह दी.
पहले भी तीन बार यूपी पुलिस पंजाब गई थी उसे लेने लेकिन बार-बार वो बहाने बनाता रहा. इस बार यूपी पुलिस कोर्ट का ऑर्डर लेकर पहुंची तो मुख्तार अंसारी ने मेडिकल सर्टिफिकेट दे दिया. उत्तर प्रदेश में मुख्तार की अवैध संपत्तियों पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अवैध संपत्तियां गिराई जा रहीं हैं. मुख़्तार की पत्नी और दोनों बेटे अलग अलग मामले में फ़रार हैं.
कैप्टन परिवार से मुख्तार अंसारी के कनेक्शन का खुलासा जानकारी के मताबितक पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का संरक्षण मिला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री के परिवार का एक सदस्य और मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी का बहुत अच्छा दोस्त है.
प्रोफेशनल शूटर अब्बास अंसारी पंजाब में राइफल एसोसिएशन का सदस्य भी है. माना जा रहा है कि इसी का फायदा मुख्तार अंसारी को फायदा मिल रहा है. इसी लिए रातों रात मुख्तार अंसारी के लिए डायबटीज और डिप्रेशन के सर्टिफिकेट का इंतजाम हो गया.
ये भी पढ़ें- दुनिया में 3 लाख से ज्यादा आए नए कोरोना केस, अर्जेंटीना में कुल 10 लाख हुए मामले, देखें टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट अमेरिका में कोरोना ने अबतक ली सवा 2 लाख लोगों की जान, ब्राजील में घटे एक्टिव केस