UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है. डीजीपी दफ्तर से इसका आदेश जारी हो गया है. आदेश के तहत प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 12 पुलिस उपाधीक्षकों का स्तानांतरण किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही उच्च स्तर पर भी अधिकारियों का तबादला हो सकता है. 


गुरुवार शाम को जारी निर्देशों के मुताबिक़ यूपी में जिन पुलिस उपाध्यक्षों का ट्रांसफ़र किया गया है. उनमें पहला नाम संजय वर्मा का हैं जो वर्तमान समय में लखनऊ एटीएस में तैनात थे, लेकिन अब से वो कानपुर देहात के पुलिस उपाधीक्षक की ज़िम्मेदारी सँभालेंगे. इनके अलावा अनुज मिश्रा को चित्रकूट एलआईयू से पुलिस उपाध्यक्ष हरदोई बनाया गया है. 


किनका कहां हुआ ट्रांसफ़र
पुलिस उपाधीक्षक बांदा जियाउद्दीन अहमद को सहायक पुलिस आयुक्त ग़ाज़ियाबाद में ट्रांसफ़र किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त आगरा परशुराम त्रिपाठी को सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू कानपुर नगर में ट्रांसफ़र किया गया है. शेषमणि उपाध्यय रायबरेली से सहायक पुलिस आयुक्त आगरा की ज़िम्मेदारी दी गई है. अर्पित कपूर पुलिस उपाधीक्षक संभल ट्रांसफ़र किया गया है. गणेश कुमार को कानपुर देहात से पुलिस उपाधीक्षक संभल बनाया गया है. 


लिस्ट में ये नाम भी शामिल
सत्येंद्र प्रसाद तिवारी को कौशांबी की ज़िम्मेदारी दी गई है वो पुलिस उपाधीक्षक कौशांबी बनाए गए हैं. पुलिस उपाधीक्षक खीरी सुबोध कुमार जायसवाल को लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त, अंशू जैन को भी लखनऊ सहायक पुलिस आयुक्त, जयेंद्र नाथ अस्थाना को बाराबंकी से लखनऊ सहायक पुलिस आयुक्त और राजीव प्रताप सिंह का बाँदा पुलिस उपाधीक्षक पद पर ट्रांसफ़र किया गया है. सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए पद की ज़िम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.


लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में लगातार प्रशासनिक स्तर पर बदलाव जारी हैं. आगामी दिनों में कुछ और अधिकारियों के तबादले भी देखने को मिल सकते हैं. 


BSP के साथी क्यों हर चुनाव से पहले छोड़ देते हैं मायावती का साथ? कांशीराम का जवाब सुन चौंक जाएंगे आप