लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 21 जनवरी से शुरू हुआ ये अभियान महीने भर तक चलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा था कि ये अभियान 20 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए परिवहन विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद भी कहा था.


देखें वीडियो
अब सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर यूपी पुलिस की तरफ से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. ये वीडियों बॉलीवुड फिल्म शोले का है. वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि जय और वीरू की दोस्ती क्यों टूटी? तो अब अगर आपको ये जानना है कि जय और वीरू की दोस्ती क्यों टूटी तो ये वीडियो आपको अंत तक पूरा देखना होगा.





सीएम योगी ने की थी सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
बता दें कि, सीएम योगी ने 21 जनवरी को सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि "सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इस बात का अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि एक अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना 65 लोगों की मौत होती है. मौत के इन आंकड़ों को कम किया जा सकता है. अभियान चलाकर हम कई परिवारों को उजड़ने से बचा सकते हैं. बस थोड़ा प्रयास हर स्तर पर होना चाहिए."


जागरूक करने के लिए शुरू किया गया अभियान
सीएम योगी ने ये भी कहा था कि ''बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना गंभीर दुर्घटना का कारण बन जाता है. इन सबके प्रति जागरूक करना और नियमों के लिए प्रेरित करने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा था कि नशे में गाड़ी चलाना खतरनाक है, लेकिन फिर भी लोग नशे में गाड़ी चलाते हैं. इसको लेकर लगातार अभियान चल रहा है. सीएम ने अपील करते हुए कहा था कि जिन लोगों के पास ड्राइवेंग लाइसेंस नहीं है वे वाहन ना चलाएं.''


ये भी पढ़ें:



Farmers Violence: मृतक किसान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, गोली लगने से नहीं, ट्रैक्टर पलटने से लगी थीं चोटें


Tractor Rally: बीजेपी MLA ने हिंसा के लिए सोनिया-राहुल को बताया जिम्मेदार