बस्ती, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस दबंग बन गई है और यकीन मानिए फिल्मों का नशा यूपी पुलिस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये हम आपको बाद में बताएंगे लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि स्वॉट टीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। हम आपको स्वाट टीम का वीडियो वायरल हुआ वीडियो भी दिखाएंगे लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि वीडियो देखने के बाद बस्ती के एसपी पंकज ने मामले में कार्रवाई करते हुए पूरी स्वाट टीयेम को लाइन हाजिर कर दिया है।


ये तो खुद को सिंघम समझ रहे हैं


हाथों में लहराती पिस्टल, आंखों पर काला चश्मा, हाव-भाव पूरी तरह से फिल्मी और साथ में पंजाबी गाने का तड़का। ये किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि स्वॉट टीम का नया वीडियो अवतार है। ये वीडियो यूपी के बस्ती जिले में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम का है। वीडियो में क्राइम ब्रांच प्रभारी खुद को सिंघम समझ रहे हैं तो उनके साथी भी खुद को फिल्मी सुपर कॉप। इससे पहले कि हम आपको आगे की कहनी बताएं आप ये वीडियो देख लीजिए।



यूपी पुलिस का फिल्मी अंदाज


वीडियो को पूरी तरह से फिल्मी टच दिया गया है। इसमें स्वॉट टीम प्रभारी हाथों में पिस्टल लिए हुए अपने चार सहयोगियों को निर्देश दे रहे हैं। इस दौरान उनकी टीम के एक शख्स के हाथ में एके-47 नजर आती है जबकि तीन अन्य के पास पिस्टल दिख रही है। इसके साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना भी चल रहा है।


हाल ही में बदमाश से हुई थी मुठभेड़


दरअसल, दबंग स्टाइल में वीडियो बनाने वाले विक्रम सिंह रेप के आरोपी का एनकाउंटर होने के बाद अति उत्साहित हैं। हाल ही में स्वाट टीम की असगर नाम के एक बदमाश से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी थी। बाद में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस एनकाउंटर के विक्रम सिंह सुपर कॉप की तरह बड़े ही जोश में नजर आए थे।


वायरल हुआ वीडियो


एनकाउंटर के लगभग चार दिन बाद विक्रम सिंह दबंग अवतार में नजर आए और वीडियो भी बना डाला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। लाइक और कमेंट की झड़ी लग गई। विडियो वायरल होने के बाद जब तरह-तरह के कमेंट भी आए और कार्रवाई की बात कही गई तो इसे फेसबुक से वीडियो हटा लिया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी फैला चुका था।



हो सकती है सख्त कार्रवाई


अब इसी वीडियो को लेकर विक्रम सिंह और उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बस्ती के एसपी पंकज ने मामले में कार्रवाई करते हुए पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया है। इस पूरे मामले पर डीजीपी मुख्यालय ने संज्ञान लिया है और जल्द ही हिरोपंती करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ पर सस्पेंशन की कार्रवाई हो सकती है।