यूपी पुलिस प्रेमी जोड़ों को देगी पूरी सुरक्षा, डीजीपी बोले- प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
यूपी पुलिस उन प्रेमी जोड़ों को पूरी सुरक्षा देगी जिन्हें अंतरजातीय या अंतर धर्मीय विवाह करने पर धमकाया जाता है।
लखनऊ, संतोष कुमार। लव जिहाद और ऑनर किलिंग की घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ने सभी जिला कप्तानों को ऐसे दंपति को सुरक्षा देने का निर्देश जारी किया है जो गैर जाति, धर्म में मर्जी से शादी करते हैं और परिवार उनको धमकाता है।
बरेली हापुड़ से लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में लव जिहाद और ऑनर किलिंग की घटनाओं को देखते हुए डीजीपी ने सभी जिलों को उन प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा का निर्देश जारी किया है जो अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं और उनके इस फैसले से परिवार और समाज के चंद लोग धमकी देते हैं।
डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिला कप्तानों को निर्देश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अंतरजातीय या अंतर धर्मीय विवाह करने वाले दंपत्ति का कोई उत्पीड़न न हो, किसी प्रकार की धमकी न दी जाए और ना ही कोई मारपीट की घटना हो।
डीजीपी ने ऐसे बालिग दंपति को धमकाने और प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही ऑनर किलिंग की घटनाओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द विवेचना खत्म करने का आदेश जारी किया है।
डीजीपी का यह आदेश कोई पहली बार नहीं जारी किया गया है इससे पहले भी ऑनर किलिंग और लव जिहाद की घटनाओं के सामने आने पर निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अब जरूरत जारी हुए निर्देशों के कड़ाई से पालन करने की है।