फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ क्षेत्र में डायल 112 सेवा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपने दोस्त की पत्नी से कथित रूप से रेप किया. आरोपी को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दर्ज मामले के आधार पर सोमवार को बताया कि खैरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को उसका पति राजू और पुलिस की 112 सेवा में तैनात उसका पुलिसकर्मी दोस्त मनोज कुमार यह कहकर कार में बैठाकर ले गए कि उसके भाई ने उसे मायके बुलाया है. रास्ते में महिला का पति कार से उतर गया और लतीपुर के पास एकांत जगह पर मनोज ने महिला के साथ रेप किया. उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास


वहीं दूसरी तरफ नोएडा के मिलक लच्छी गांव में पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति ने बलात्कार का प्रयास किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने सोमवार को बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के मिलक लच्छी गांव में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले रईस नामक एक अधेड़ व्यक्ति ने रविवार को रेप का प्रयास किया. बच्ची के रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर आ गए व आरोपी को पकड़ लिया.


चंदर ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्ची की मां किसी काम से घर से बाहर गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. आज उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


UP Conversion Issue: धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, उमर गौतम से पूछताछ जारी


अखिलेश यादव का आरोप- जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सीएम योगी ने की धांधली, 2022 में 350 सीटें जीतेगी सपा