महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को दी जा रही सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग, मांस-मदिरा पर ये निर्देश
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले अब एक माह से कम समय बचा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेले की सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है, इसके लिए पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग दी जा रही है.
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ विनम्र तरीके से पेश आने और सेवा भाव के साथ ड्यूटी करते हुए उनकी मदद करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस कर्मियों को बताया जा रहा है कि महाकुंभ की ड्यूटी सामान्य पुलिसिंग से अलग है.
सामान्य पुलिसिंग में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर पैनी नजर रखनी होती है, लेकिन आस्था के इस मेले में सतर्कता बरतने के साथ ही श्रद्धालुओं को मदद भी मुहैया करानी होती है. उन्हें रास्ता बताना होता है. दूसरी जानकारियां देनी होती है.
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनिंग
महाकुंभ मेले में अपनों से बिछड़ गए लोगों को परिवार वालों से मिलाना होता है. श्रद्धालुओं के साथ सेवा भाव से पेश आकर उनसे अच्छा व्यवहार किया जाता है और परिवार के एक सदस्य की तरह उनकी मदद करनी होती है. लाखों करोड़ों की भीड़ में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी दबाव में तनावग्रस्त न हो इसके लिए खास ट्रेनिंग दी जाएगी.
पुलिसकर्मी मेले में श्रद्धालु और पर्यटकों के साथ बेहतर तरीके से पेश आएं और पुण्य की भावना से सेवा करें, इसके लिए पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट स्किलस की ट्रेनिंग दी जा रही है. बाकायदा उनकी क्लास कराई जा रही है. इस क्लास में अफसरों और एक्सपर्ट्स के साथ ही संत महात्मा और आध्यात्मिक गुरु भी पुलिसकर्मियों को मन को शांत और एकाग्र रखने के गुर सिखा रहे हैं.
'आपा ने खोये पुलिस'
इसी कड़ी में मेला पुलिस लाइंस में हुई मोटिवेशनल क्लास में ब्रह्माकुमारी की आध्यात्मिक गुरु दीदी शिवानी ने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि भीड़ का दबाव कितना भी ज्यादा हो, श्रद्धालुओं के सवाल भले ही बहुत हों, लेकिन अपना आपा कतई नहीं खोना है. खुद को संयमित रखना है और श्रद्धालुओं की मदद करनी है.
आध्यात्मिक गुरु दीदी शिवानी ने पुलिसकर्मियों से मेला क्षेत्र पर पैनी नजर बनाए रखने की अपील की, जिससे कोई गलत नीयत रखने वाला अपनी साजिश में कामयाब ना हो सके. उन्होंने कहा कि खानपान और दिनचर्या को सही रख कर मन को एकाग्र और शांत किया जा सकता है. योग और ध्यान के जरिए भी दिनचर्या को बेहतर किया जा सकता है.
आध्यात्मिक गुरु दीदी शिवानी की मेडिटेशन क्लास में तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मी शामिल हुए. इस मौके पर प्रयागराज जोन के एडीजी पुलिस भानु भास्कर ने बताया कि महाकुंभ में फील्ड ड्यूटी पर उतरने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. कुछ मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं और वह छोटी-छोटी क्लासेस के जरिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.
'मास-मदिरा से दूर रहने की सलाह'
ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आस्था के मेले में मांस मदिरा से दूर रहते हुए सादगी भरा जीवन जीने की भी सलाह दी जा रही है. आस्था के महाकुंभ में ट्रेनिंग के प्रभारी डिप्टी एसपी संदीप वर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों को जो कुछ सिखाया जा रहा है, वह फील्ड ड्यूटी में उस पर अमल भी कर रहे हैं.
महाकुंभ में ट्रेनिंग के प्रभारी डिप्टी एसपी संदीप वर्मा ने बताया कि इसके लिए सादी वर्दी में अफसरों को ग्राउंड जीरो पर भेज कर हकीकत को भी परखा जा रहा है. डिप्टी एसपी संदीप वर्मा के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को यहां जो ट्रेनिंग दी जा रही है, वह महाकुंभ के बाद भी जीवन भर उनके काम आएगी.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद? सीएम से शिकायत के पैमाइश शुरू