UP Politics: राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी के बीच अलायंस की संभावना के बीच दावा है कि अगर जयंत चौधरी, एनडीए में आते हैं तो योगी सरकार में भी उन्हें एक मंत्री पद मिल सकता है. रालोद और बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि चुनाव के बाद नई सरकार में RLD कोटे से केंद्र में एक कैबिनेट/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की मांग की गई है.


सूत्रों के मुताबिक इसके साथ ही भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की भी मांग की गई है. लोकसभा सीटों की बात करें तो रालोद ने बागपत और बिजनौर मांगी है.  सूत्रों के अनुसार जयंत ने एनडीए में आने के लिए शर्त के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाट नेता सोमपाल शास्त्री के लिए राज्यसभा सीट की भी मांग की है.


राहुल गांधी के यूपी में आते ही इंडिया से एग्जिट होंगे जयंत, गेम प्लान तैयार; अखिलेश से क्यों नाराज हैं छोटे चौधरी?


शिवपाल और अखिलेश ने कही ये बात
उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को इसे BJP की ओर से फैलाया गया भ्रम करार दिया और कहा कि चौधरी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) का हिस्सा बने रहेंगे.


अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश की 'खुशहाली' के लिए चल रहे संघर्ष को कमजोर नहीं करेंगे.


शिवपाल यादव ने रालोद के राजग में शामिल होने को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘ भारतीय जनता पार्टी भ्रम फैला रही है. जयंत चौधरी कहीं नहीं जा रहे हैं. वह मजबूती के साथ ‘INDIA’ गठबंधन में रहेंगे और भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे.’ उन्होंने कहा, 'हम जयंत को जानते हैं. वह धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं. वह ‘INDIA’ गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और BJP को हराएंगे.'


दूसरी ओर आरएलडी के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि 'एनडीए में सभी का स्वागत है.'