UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण 25 मार्च को होगा. मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार का शपथ ग्रहण, यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित इकॉना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होगा जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.


किनको मिलेगी जगह 
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकेले शपथ लेंगे या फिर मंत्रियों को भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी. माना जा रहा है कि बीजेपी और बंधन दलों के बीच मंत्री पद और मंत्रिमडल को लेकर बस कुछ तय हो चूका है. राज्य में इस बार भी दो डिप्टी सीएम होंगे। लेकिन नाम को लेकर कोई बात अभी  लेकिन पार्टी की ओर से नाम को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. वहीं पार्टी पिछले सरकार के बड़े मंत्रियों को जगह दे सकती है.


डिप्टी सीएम पर इनकी है चर्चा 
वहीं माना जा रहा है कि पार्टी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हरने के बाद भी डिप्टी सीएम बनाये रख सकती है. पार्टी को राज्य में किसी बड़े नेता कीलगभग  है जो पिछड़ों में अच्छी पकड़ रखता हो. ऐसे में डिप्टी सीएम की जगह तय है. लेकिन इसके अलवा नए महिला चेहरों के तौर पर विधायक अदिति सिंह और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव मंत्री बनाएगी. इसके अलावा बृजेश पाठक और सिद्धार्थ नाथ सिंह का फिर से मंत्री बनाना तय है.


 


Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम के नाम पर बीजेपी ने लगाई मुहर! पुष्कर सिंह धामी हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री