UP News: यूपी में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए गठबंधन को बचाए रख पाना एक चुनौती बन गई है. एक ओर कई बड़े मुस्लिम नेता पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की भतीजे अखिलेश से नाराजगी किसी से छुपी नहीं है. हालांकि इन सब के बीच एक और खबर सामने आ रही है.
क्यों हो रही है चर्चा?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को शादी समारोह की एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है. उस तस्वीर में उनके चाचा शिवपाल यादव उनके पास बैठे नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक चर्चा फिर शुरु हो गई है कि क्या दोनों के बीच नाराजगी कम हो गई है. वहीं ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा दोनों एक बार फिर पास आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई है. ऐसे में दोनों के बीच नाराजगी दूर करने का एक प्रयास फिर से किया जा सकता है. ऐसे में इस परिवारिक रिश्ते में जल्द कड़वाहट कम होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
Lucknow की अदालत में Sapna Chaudhary का सरेंडर, कोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
क्यों बढ़ी है नाराजगी?
बता दें कि विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन की बूरी हार हुई थी. पार्टी के गठबंधन को राज्य में 125 सीटों पर ही जीत मिली थी. उसके बाद अखिलेश यादव ने पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें सपा विधायक शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया. इसके बाद से ही दोनों के बीच नाराजगी लगातार बढ़ती गई. वहीं बीच में सीएम योगी से शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर दोनों ने मीडिया में खुलकर बोला. वहीं बीते दिनों ईद पर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर ट्वीट कर करारा हमला बोला था.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi Masjid Case: सर्वे पर आज आ सकता है फैसला, जज ने जरूरत पड़ने पर खुद शामिल होने की बात कही