UP Politics: कानपुर में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyaya) ने विपक्ष जमकर पर निशाना साधा है. योगेंद्र उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. वे यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना के एक लाभार्थियों को आवास की चाभी देने पहुंचे थे. वहीं मीडिया से बात कर विपक्ष पर हमलावर हो गए.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल भारतीय राजनीति के सबसे बड़े धूर्त है और सबसे बड़े नाटककार हैं. केजरीवाल अच्छा नाटक करते हैं. सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि, दलित और मालिन बस्तियों में उनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर उन्हें बताएंगे की मोदी सरकार ने उन्हें क्या क्या दिया है और सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. अगर फिर भी उनकी कोई मांग है तो हम उसे कंसीडर करेंगे. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आतंकवाद का पोषक बताया है और कहा कि, इसमें कोई शक नही है और जनता इन्हें समझ चुकी है.
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कानपुर दौरे के दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय विपक्ष पर हमलावर रहे. वह सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को देकर रवाना हो गए. वहीं इस मौके पर बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी के साथ शहर के तमाम विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. उपचुनाव से पहले मंत्री का कानपुर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. राजनीतिक जानकार इसे बीजेपी की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं.
इधर, मेरठ में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने यूपी को क्राइम की राजधानी बताया है. उन्होंने कहा कि, यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है. कहा कि महिला अपराध के मामले यूपी नंबर वन है. प्रमोद तिवारी ने एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर सीएम योगी को घेरा.
ये भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस सांसद ने यूपी को बताया 'क्राइम की राजधानी', एनकाउंटर पर किया कटाक्ष