Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो लेकिन उत्तर प्रदेश में सियासी दल अभी से इस चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं. बीजेपी ने जहां पूर्वांचल से मिशन-2024 की शुरुआत की है तो वहीं अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी जल्द ही पूरे प्रदेश के दौरे पर निकल सकते हैं. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों का दौरा अखिलेश यादव शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं जल्द ही समाजवादी पार्टी जेल भरो आंदोलन भी शुरू कर सकती है.


देश की सियासत में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यूपी से ही होकर जाता है और इसलिए सियासी दल यूपी में 2024 को लेकर अपनी रणनीति अभी से बनाने में जुट गए हैं. भले ही लोकसभा चुनाव में अभी एक वर्ष से ज्यादा का समय बचा हो लेकिन यूपी में सियासी दलों की तैयारी के लिए यह समय भी कम पड़ जाता है क्योंकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं 75 जिले हैं और महीने लगभग 14 ही बचे हैं. ऐसे में अगर किसी को सभी लोकसभा सीटों पर जाना है तो एक महीने में पांच से ज्यादा लोकसभा सीटों का दौरा करना पड़ेगा और अब अखिलेश यादव इस तैयारी में है कि यूपी की सभी लोकसभा सीटों का दौरा किया जाए.


अखिलेश यादव बिछाएंगे यह चुनावी बिसात


चर्चा है कि बजट सत्र के बाद अखिलेश यादव यूपी का दौरा शुरू कर सकते हैं यानी वह सभी 80 लोकसभा सीटों पर जाएंगे और वहां जनसभाएं करेंगे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे पार्टी की रणनीति तैयार करेंगे और समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव जब रथ लेकर निकले तो उसमें खूब भीड़ जुटी. यह अलग बात है कि वह वोट में तब्दील नहीं हो पाई लेकिन इस बार अखिलेश यादव की तैयारी है कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी सीटों का दौरा किया जाए. उत्तर प्रदेश में लगातार समाजवादी पार्टी सरकार पर यह आरोप लगाती आ रही है कि उनके कार्यकर्ताओं का विधायकों का इस सरकार में उत्पीड़न हो रहा है और इसे लेकर जेल भरो आंदोलन की बात भी अखिलेश यादव पहले कह चुके हैं कि माना जा रहा है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी कई मुद्दों को लेकर जेल भरो आंदोलन भी प्रदेश में शुरू कर सकती है.


पीएम मोदी जून में शुरू कर सकते हैं हर महीने यूपी का दौरा


ऐसा नहीं है कि समाजवादी पार्टी या अखिलेश यादव ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने जा रहे हैं बल्कि बीजेपी की ने तो अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है, उसकी कुछ ऐसी तैयारी है कि चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी बड़े नेताओं की जनसभाएं कराई जाए. बीजेपी की रणनीति है कि लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम भी अलग-अलग जिलों में कराए जाएं और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई लोकसभा क्षेत्र में जा कर जनसभा करेंगे, उसकी भी योजना बीजेपी तैयार कर रही है. माना जा रहा है कि जून महीने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने यूपी का दौरा कर सकते हैं. जहां तक समाजवादी पार्टी के जेल भरो आंदोलन की बात है तो उस पर बीजेपी साफ तौर पर हमला बोल रही है. सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि गुंडे माफियाओं की सही जगह जेल ही है और सरकार ने तो इसके लिए अभियान भी चला रखा है समाजवादी पार्टी अगर इसमें सहयोग करेगी तो उनका धन्यवाद है.


UP Politics: शिवपाल यादव की बात सच हुई तो BJP को होगी 'डबल मुसीबत', जानें- सपा नेता के बड़े दावे में कितना दम?