UP: आजमगढ़ ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर सपा-बीजेपी में सियासी बयानबाजी जारी
सपा बीजेपी पर दबंगई करने का आरोप लगा रही है. आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उल्टा सपा के प्रस्तावकों का उत्पीड़न कर रही है.
आजमगढ़ः ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर सपा और भाजपा में एक तरफ जहां जंग छिड़ी हुई है, वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक दिन पूर्व ही आजमगढ़ के पवई ब्लॉक पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव के पुत्र वरुण कांत यादव के पर्चा दाखिले के समय फूलपुर विधायक अरुण कांत यादव की तरफ से दबंगई का जबरदस्त आरोप सपा लगा रही है.
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर फूलपुर के पूर्व सपा विधायक श्याम बहादुर यादव का आरोप था कि भाजपा विधायक अरुण कांत यादव ने खुलेआम वहां पर दबंगई की और सपा के प्रत्याशी को रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. मारपीट की गई असलहा भी निकाल लिए गए. प्रत्याशी घायल हो गया. किसी तरीके से प्रत्याशी व प्रस्तावक को बस में ले जाकर अंदर नामांकन के लिए घुसाया गया.
प्रशासन व पुलिस पूरी तरीके से भाजपा के कब्जे में है. यह कतई निष्पक्ष चुनाव नहीं दिख रहा है. वहीं जब भाजपा विधायक व उनके लोगों पर गुंडई करने की तहरीर स्थानीय थाना पर दी गई तो पुलिस ने कोई नहीं कार्रवाई की. उल्टे सपा के ही प्रस्तावक के अपहरण का मुकदमा सपा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव पर ही लगा कर के मुकदमा दर्ज कर पूरी रात छापेमारी की गई. हालांकि प्रस्तावक और अनुमोदक को पहले से ही इसका अनुमान लग गया था. इसलिए अभी इधर उधर हो गए थे.
पुलिस पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने आरोप लगाया कि रात भर पुलिस प्रस्तावक के घर और अन्य स्थानों पर छापेमारी करती रही. उनके यहां भी पहुंची. पूरे जिले में यही स्थिति बनी हुई है. हर जगह पुलिस प्रशासन सपा के प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावों का उत्पीड़न कर रहा है और बीडीसी सदस्यों को उठाया जा रहा है. ताकि वह भाजपा के पक्ष में मतदान कर सके.
मामले में सपा जिलाध्यक्ष ने भी पूरे जिले का ब्यौरा देते हुए बताया कि जगह-जगह से सूचना मिल रही है कि पुलिस कहीं पर प्रस्तावकों के घर गिराने की धमकी दे रही है कहीं प्रस्तावकों का घर नापा जा रहा है. लेखपालों को बुला करके खुलेआम गुंडई की जा रही है. कोई सुनवाई कहीं नहीं हो पा रही है. ऐसा चुनाव कभी नहीं हो सका था.
वहीं पवई में सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक राजनाथ यादव ने भी अपनी बात कही और अपनी आपबीती सुनाई. सपाइयों का कहना था कि भाजपा के वरुण कांत यादव पवई ब्लॉक से प्रत्याशी हैं और उनके पिता सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रमाकांत यादव कुछ दिन पूर्व सपा में भी वरुण कांत को शामिल कराकर सपा से टिकट मांगे थे. लेकिन वह नहीं मिल सका तो भाजपा से वरुण कांत का टिकट लेकर वहां सपाइयों पर गुंडई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः यीडा में उद्योग लगाने को आतुर बड़े निवेशक, 16000 करोड़ का निवेश कर लगेंगी 1564 फैक्ट्रियां