UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले AAP का बड़ा दांव, वोटर्स को साधने के लिए बनाई ये रणनीति
UP News: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने वोटर्स को साधने के लिए खास रणनीति बनाई है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. केंद्र की सत्ता की सीढ़ी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसको लेकर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई. पार्टी अब हर एक जिले में जिला स्तरीय सम्मेलन करेगी.
केंद्र की कमियों को करेंगे उजागर
उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक थी. इसमें आम आदमी पार्टी ने अपनी पार्टी की नीतियों के साथ ही केंद्र सरकार की कमियों को जनता के सामने लाने को लेकर रणनीति तैयार की. साथ ही आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में चल रही सरकारों में चल रही योजनाओं के लाभ के बारे में लोगों को बताएगी.
बैठक में बनाई ये रणनीति
बैठक में सभाजीत सिंह ने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया. कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के विरोध में 20 दिसंबर तक पर्चा बांटने का अभियान चलाएंगे. सभाजीत सिंह ने कहा कि करीब 25 लाख घरों तक उनका इस पर्चे के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य है. इसी के साथ ही पार्टी की कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन भी शुरू करने जा रही है.
इन मुद्दों को उठाएगी पार्टी
आम आदमी पार्टी हर एक जिले में करने वाले सम्मेलनों में अलग-अलग मुद्दे उठाने जा रही है. अलग-अलग मुद्दों के जरिये केंद्र सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. इसमें महंगे सिलेंडर का मुद्दा, अयोध्या में जमीन घोटाले का मुद्दा ,2 करोड़ युवाओं की नौकरी का मुद्दा, किसानों को फसलों का दोगुना दाम देने का मुद्दा समेत अलग-अलग मुद्दे शामिल है.
ये भी पढे़ं: In Pics: लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, देखें तस्वीरें