UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में छिड़े घमासान पर अब यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चुप्पी तोड़ी है. भूपेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर भी सहमति जताई है. ABP News से भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि "संगठन बड़ा है. संगठन के एजेंडे पर ही सरकारे चुनी जाती हैं. हमारे लिए गर्व की बात है कि सरकार हमारे एजेंडे को पूरा कर रही है
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) पर कोई एक्शन होगा? भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं हैं. हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने का काम कर रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा था?
कार्यकर्ताओं के असंतोष के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि- यह हमारे परिवार का विषय है. परिवार में मिल बैठकर बात करेंगे. अधिकारियों की मनमानी की शिकायतों पर भी चौधरी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ये सरकार से पूछें.
UP Assembly Session 2024: चुनाव के बाद यूपी में विधानसभा का पहला सत्र, पहले दिन ही दिखी ये तस्वीर
इससे पहले एबीपी न्यूज से ही बात करते हुए डिप्टी सीएम अपने पुराने बयान पर अडिग दिखे जिसके बाद यूपी बीजेपी में असंतोष का दावा किया जा रहा था. लोकभवन में विधायकों की बैठक के बाद विधानसभा जाते हुए केशव ने कहा था कि संगठन सरकार से सदा बड़ा है. उन्होंने दावा किया था कि सरकार ठीक चल रही है और यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद से खटपट का दौरा जारी है. मीडिया रिपोर्टस में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान सीएम योगी की बैठक में दोनों डिप्टी अभी तक नजर नहीं आए हैं.