UP News: रायबरेली (Raebareli) में राणा बेनी माधव (Rana Beni Madhav) की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी की रायबरेली सीट पर भी जीत हासिल करेगी. मौजूदा वक्त में इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कर रही हैं. 


सीएम योगी ने पिता की तरह हाथ पकड़ कर आगे बढ़ाया- अदिति


अदिति ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर कहा कि उन्हें लड़ना उनके पिता ने सिखाया है जबकि वीरता उन्हें सीएम योगी ने सिखाई है. वहीं एबीपी गंगा से बात करते हुए अदिति सिंह ने कहा, 'जो मेरा दूसरा चुनाव था उसमें बहुत चुनौतियां थी और उस दौरान मुख्यमंत्री जी ने मेरा हौसला बढ़ाए रखा, बिना पिता के चुनाव लड़ना आसान नहीं होता है लेकिन उस दौरान मुख्यमंत्री जी ने एक पिता की तरह मेरा हाथ पकड़ कर आगे बढ़ाया और इसके लिए आजीवन मैं मुख्यमंत्री जी का आभार मानूंगी. मैं लड़की हूं और लड़ रही हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'आप यकीन मानिए 2019 में मुख्यमंत्री जी इसी कार्यक्रम में आए थे और 2022 में भी वह इस कार्यक्रम में आए, सोचिए रायबरेली की पावन धरती ने कितने प्रधानमंत्री दिए लेकिन किसी ने भी राणा बेनी माधव को इतना सम्मान देने का काम नहीं किया जितना हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है. और वह जल्द कुछ और बड़ी घोषणा करेंगे. '


Firozabad: फिरोजाबाद में चार सगी बहनों ने पड़ोसी युवक की पीट-पीटकर की हत्या, बाद में पुलिस ने भेजा जेल


सीएम योगी की इस बात से प्रभावित हुईं अदिति


रायबरेली सदर से विधायक अदिति ने सीएम योगी के भाषण को लेकर कहा, 'हमारे कई ऐसे हमारे स्वतंत्रा सेनानी हैं जिनका नाम हम और आप जानते हैं लेकिन हम ऐसे लोगों को ढूंढें जो कहीं ना कहीं गुमनाम हो गए हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है, मुख्यमंत्री जी की ये बात मुझे बहुत अच्छी लगी.' अदिति सिंह ने लगातार दूसरी बार 2022 में रायबरेली सदर से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह भी रायबरेली का अलग-अलग पार्टियों के माध्यम से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें -


रमाकांत यादव से जेल में मिले अखिलेश तो बरसीं मायावती, कहा- मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते?