Jayant Chaudhary News: भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में के साथ आए राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने अलायंस छोड़ने की वजह बताई. उन्होंने दावा किया कि INDIA की रेल कहीं जा नहीं रही थी. INDIA छोड़ने पर जयंत ने कहा कि देशहित को ऊपर रखकर फैसला किया. मुझे इसका कोई मलाल नहीं है.
रालोद नेता ने दावा किया कि अलायंस को छोड़ने की कोई रणनीत नहीं थी. एनडीए में जाने के फैसले पर सवाल उठाने वालों को लेकर जयंत ने कहा कि वो लोग भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम घोषणा पत्र में पत्रकार संदीप चौधरी के सवालों का जवाब देते हुए जयंत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को महत्व न मिलने की टीस थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई नेता किसानों के साथ नहीं है.
यह बहुत आसान चुनाव है- रालोद चीफ
जयंत चौधरी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि यह चुनाव बहुत आसान है और NDA में सभी विचाराधार के लोगों के लिए जगह है. किसान आंदोलन 2.0 के दौरान मारे गए किसान शुभकरण पर जयंत ने कहा कि उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं.
रालोद चीफ ने कहा कि एनडीए इस बार 400 पार करेगा. उन्होंने कहा कि समाज का कोई वर्ग झगड़ा नहीं चाहता है. सरकार को सोचना चाहिए कि आंदोलन लंबा न चले.
यह पूछे जाने पर 12 तुगलक रोड के आवास को खाली करा लिया गया, जयंत चौधरी ने कहा कि जब चौधरी चरण सिंह वकालत करने गए तब उनके पास कोई संपत्ति नहीं थी. ये कहना कि चौधरी चरण सिंह का लगाव किसी घर से था या हमें कोई ठेस पहुंची की हम उसी घर में रहना चाहते हैं या हमने कोई शर्त रखी. मकान को और चौधरी चरण सिंह की विरासत को कंपेयर नहीं कर सकते हैं.