UP Elections 2022: जौनपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने BJP को लिया आड़े हाथ, कहा- इस बार जनता देगी मुंहतोड़ जवाब
जौनपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जनता इस बार उनके बहकावे नहीं आएगी.
जौनपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज कार्यकर्ताओं संग चुनावी तैयारी की बैठक करने जौनपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी सरकार चाहे जितना मंत्री मण्डल का विस्तार कर ले. चाहे जिस जाति-धर्म का मंत्री बनाये लेकिन अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. जनता भय, भूख, बेरोजगारी अत्याचार से परेशान है.
प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश भर में रैलियां करेगी- अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जौनपुर पहुंचे तो उनका तेवर भी काफी तीखा दिखा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश भर में रैलियां करेगी. आने वाले यूपी चुनाव में कांग्रेस को अच्छी खासी जीत हासिल होगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि, अब जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है. युवा, व्यापारी, किसान सभी बेहाल हैं.
ललितेशपति त्रिपाठी ने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी को छोड़ा है- अजय कुमार लल्लू
ललितेशपति त्रिपाठी के पार्टी छोड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हे बहुत सम्मान दिया लेकिन उन्होंने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी को छोड़ा है. प्रतापगढ़ के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व उनकी बेटी विधायक मोना तिवारी को बीजेपी सरकार झूठे मुकदमे में फंसाकर दमन करना चाहती है लेकिन हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी है. प्रतापगढ़ मामले में प्रमोद तिवारी का बचाव करते हुए कहा कि वारदात के समय दोनों लोग मौके पर मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें.
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, आज भी बारिश के आसार