UP News: यूपी में विधान परिषद (UP MLC Election) की 13 सीटों पर चुनाव हुआ है. जिसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने किसी भी गठबंधन दल को एक भी सीट नहीं दी. जिसके बाद नाराज गठबंधन दलों ने सपा से किनारा करना शुरू कर दिया. अब इसमें एक रोचक वाक्या सामने आया है. दरअसल, महान दल के गठबंधन तोड़ने से नाराज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) को चुनाव से पहले गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी अब वापस मांगी ली है. 


बताजा जा रहा है कि महान दल द्वारा गठबंधन तोड़ने से अखिलेश यादव नाराज हैं. केशव देव मौर्य से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फॉर्च्यूनर गाड़ी वापस ले ली है. ये फॉर्च्यूनर गाड़ी अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य को गिफ्ट दी थी. अब खबर आ रही है कि अखिलेश यादव ने ये गाड़ी वापस ले ली है. 



Kanpur Violence: मास्टरमांइड हयात की संपति का ब्यौरा जुटा रही पुलिस, हो सकती है कुर्की, खंगाले जा रहे PFI कनेक्शन


क्यों दी थी गाड़ी
महान दल और सपा के बीच नाराजगी की खबरें अब खुलकर सामने आ गई है. दो दिन पहले महान दल के अध्यक्ष ने गठबंधन से अलग होने का एलान किया था. इसकी वजह स्पष्ट तौर पर सीट नहीं मिलने को माना गया. बताया जा रहा है कि इसके बाद सपा के कुछ नेताओं ने अखिलेश यादव को गिफ्ट की गई गाड़ी वापस मांगने के लिए कहा.


बताया जा रहा है कि ये गाड़ी केशव देव मौर्य को आसानी से कैंपेन करने के लिए की गई थी. अब बताया जा रहा है कि अखिलेश के एक सलाहकार ने केशव देव मौर्य को फोन करके गाड़ी वापस करने की बात कही है. जिसके बाद तुरंत ही केशव देव ने वो गाड़ी वापस कर दी है. 


ये भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम