UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, अब खत्म हो गई ये बात!
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने DY CM केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया है. लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कन्नौज सांसद ने अपने ऑफर पर प्रतिक्रिया दी.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीते दिनों केशव प्रसाद मौर्य को मानसून ऑफर देने वाले अखिलेश ने कहा है कि अब यह खत्म हो गया है. 10 विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव के
सपा प्रमुख ने कहा कि मैं स्टूल किट नेता हैं. मुझे लगता है कि उनका ऑफर खत्म करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एक स्टूल कि नेता हैं वह हुकुम पर राजनीति करते है. कभी इधर कभी उधर.अखिलेश ने कहा- एक स्टूल कि नेता हैं, वो बहुत किट किट कर रहे हैं किट किट. सुनने में आ रहा है कि जो स्टूल किट मंत्री हैं वो उधार पर बैठे हुए हैं. उन्हें हुकुम मिलता है तो कभी इधर तो कभी उधर तो कभी इधर तो कभी उधर. कम से कम इन्हें कास्ट सेंसस की बात करनी चाहिए. और जो आरक्षण खत्म हो रहा है उस पर बात करनी चाहिए.
'मुस्लिम वोट नहीं देंगे...' वक्फ बोर्ड बिल पर जिया उर्र रहमान बर्क ने विपक्षियों को चेताया
अयोध्या मामले पर बोले अखिलेश
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि 'अभी सुनने में आ रहा है कि मंत्री जी चिल्ला रहे हैं कि आरक्षण खत्म हो गया, सरकार में भी रहेंगे और आरक्षण की भी बात करेंगे. जिन्हें आरक्षण की चिंता है, पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक, आदिवासी भाई बहन हैं वो तुरंत बीजेपी को छोड़ दें.' अयोध्या मामले के सदंर्भ में अखिलेश ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र करना चाहती है चुनाव से पहले, उनका लक्ष्य पहले दिन से रहा है कि समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाए.'
उन्होंने कहा कि "कैसे मुख्यमंत्री हैं, इन्हें कौन राय दे रहा है? यह इन्हीं का कानून है 2023 का संशोधित जिसमें कहा गया है कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए अगर 7 साल से ज्यादा किसी सजा का प्रावधान है तो, तो क्या गलत मांग की?"