UP BJP News:लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में कथित कलह के दावों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा प्रमुख ने मॉनसून ऑफर से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए बिना डिप्टी सीएम का नाम लिए यह दावा किया.


टीवी चैनल आजतक को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मैं सरकार तोड़ना नहीं चाहता. मैं तो एक बात कह रहा हूं जो देख रहा हूं उसके बारे मे मैं बात कर रहा हूं. सुनने में आ रहा है कि अंदर झगड़ा है. झगड़ा अंदर ही नहीं है दिल्ली तक है.


सपा प्रमुख ने कहा कि तो विपक्ष के लोग कुछ तो ऑफर करेंगे. अगर कोई व्यक्ति बहुत दिन से कोशिश कर रहा है कि वह बड़ी कुर्सी पर बैठ जाए. तो अगर उस पर बैठने के लिए अगर कोई ऑफर, आश्वासन दे. सवाल यह है कि वह खुद कितना ताकतवर है. हमारे ऑफर से कुछ बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.


सपा के साथ आएंगे जयंत चौधरी? अखिलेश यादव बोले- हम क्या दे सकते हैं?


अखिलेश ने दिया था ये ऑफर
बीते दिनों सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में मॉनसून ऑफर देते हुए कहा था कि 100 लाओ, सरकार बनाओ. इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस पोस्ट के जवाब में कहा था कि सपा का हाल 2027 में 2017 वाला होगा.


दरअसल, बीजेपी के यूपी संगठन में खटपट का मामला तब बढ़ा जब एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. इसके बाद से ही कयासों के दौर शुरू हो गए थे. बीते दिनों में केशव प्रसाद मौर्य ने सुभापसपा चीफ ओपी राजभर, निषाद पार्टी नेता और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से मुलाकात की थी. जिसके बाद गुटबाजी के संकेत मिल रहे थे.