(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: अखिलेश यादव ने जताया युवा चेहरों पर भरोसा, दी बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे ये जिम्मेदारी
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें सपा मुखिया ने युवा चेहरों पर भरोसा दिखाया है.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अब एक नई तरह की राजनीति करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वो युवा चेहरों पर भरोसा दिखा रहे हैं. सपा ने हार ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें इसकी साफ झलक देखी जा सकती है. इस लिस्ट में सपा के सेकेंड लाइन लीडरशिप के नेताओं का नाम हैं.
समाजवादी पार्टी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमें अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सात सांसद, दो राष्ट्रीय सचिव और एक विधायक शामिल हैं. जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए जो सूची जारी की है उसमें उनके चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव (45 वर्ष) का नाम हैं.
युवा चेहरों पर जताया भरोसा
इनके अलावा इस लिस्ट में कैराना सीट से सांसद इकरा हसन, मुजफ्फरनर सीट से सांसद हरेन्द्र मलिक, प्रिया सरोज, पुष्पेंद्र सरोज जैसे चेहरों को जगह दी गई है, इनमें कुछ चेहरे ऐसे भी है जो पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं. इनके अलावा राज्यसभा सदस्य जावेद अली, विधायक कमाल अख्तर,विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव रामआसरे विश्वकर्मा और फैजाबाद सीट से सांसद अवधेश प्रसाद का नाम शामिल है.
अखिलेश यादव के इस कदम के माना जा रहा है कि वो अपनी पार्टी ने दूसरे पंक्ति के नेताओं को तैयार करने में जुट गए हैं. ताकि पार्टी की तमाम नीति और रणनीतियों में अनुभव के साथ युवा जोश को भी प्राथमिकता मिल सके. यहीं नहीं इन नेताओं के आने से युवा वोटर्स का भी पार्टी की ओर रुझान देखने को मिलेगा.
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 में से 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. सपा यहाँ अकेले ही चुनाव लड़ रही है. सपा के चुनाव मैदान में आने से मुक़ाबला और दिलचस्प हो गया है. सपा ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जहां मुस्लिम और पिछड़े समुदाय के वोटर्स अहम भूमिका में हैं. माना जा रहा है कि सपा के मैदान में आने से कांग्रेस पार्टी को नुक़सान हो सकता है.
Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर पहले भी हो चुका है विवाद, लखनऊ के अफसर ने उठाए थे सवाल