बेदीराम पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार से पूछा- जिसका स्टिंग ऑपरेशन सरेआम है…
NEET Papaer Leak: सुभासपा विधायक बेदी राम वायरल वीडियो में पेपर लीक और नौकरी दिलवाने की बात करते नजर आ रहे हैं. अब इस पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसा है.
Akhilesh Yadav On MLA Bediram Viral Video: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए योगी सरकार से बड़ी मांग की है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- ''NEET की परीक्षा से केवल एक कैंडिडेट ही नहीं, उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी जैसे एक परिवार के अनेक लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं. एक परिवार से औसतन 5 लोग भी जोड़े जाएं तो लगभग सवा करोड़ लोगों की आशा और विश्वास को ठेस पहुँची है. ये भाजपा की सबसे बड़ी हार है कि उन्होंने देश को निराशा के अंधेरे में धकेल दिया है. ये सवा करोड़ लोग आगामी चुनाव में भाजपा के मुकाबले सवा साबित होंगे.''
सरकार पर साधा निशाना
सपा प्रमुख ने कहा- ''जो पहले से परीक्षा लीक में बदनाम है और जिसका स्टिंग ऑपरेशन सरेआम है फिर देर किस बात की? ये सब का विकास नहीं, ठग का विकास है''
सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडिया वायरल
दरअसल नीट पेपर लीक के बीज सुभासपा के विधायक बेदीराम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पेपर लीक के जरिए राज्यों में पैसे लेकर भर्ती कराने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 40-40 लोगों को नौकरी दिलाई है और उनके तार कई दूसरे राज्यों में भी जुड़े हुए हैं.
पेपर लीक और नौकरी दिलवाने की बात आई सामने
सुभासपा विधायक बेदीराम गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक हैं. सुभासपा विधायक वीडियो में नौकरी दिलाने और पेपर लीक को लेकर बात करते दिए दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ये दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को एक युवक ने बनाया है, जो नौकरी की जॉइनिंग नहीं होने की वजह से पैसे मांगने पहुंचा था. इस वीडियो के वायरल होने पर हड़कंप मचा हुआ है.
कई राज्यों में भर्ती करवाने का दावा
बता दें कि सुभासपा विधायक बेदीराम वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आए कि वो कई राज्यों में भर्तियां करवाते हैं. इस दौरान वह, यूपी, बिहार, राजस्थान, हैदराबाद और तेलंगाना जैसे राज्यों को नाम लेते दिखाई दिए थे. वीडियो विधायक नौकरी लगाने की डील भी कर रहे हैं और वो कहते हैं कि छोटे-मोटे नहीं बल्कि बड़े-बड़े काम करते है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: OBC नियुक्तियों को लेकर योगी सरकार में घमासान! अनुप्रिया पटेल की इस चिट्ठी से मची हलचल