Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सियासी बयानों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में सपा कार्यालय में नोटबंदी के दिन जन्म लिये खजांची का जन्म दिन मनाने के लिये पार्टी नेता एकजुट हुए. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के तमाम आरोपों पर पलवार किया. 


सपा अध्यक्ष ने इस दौरान सीएम योगी के बयानों के संदर्भ में कहा कि अब उनकी (सीएम योगी आदित्यनाथ) भाषा बदल गई है. मन की कुटिलता ही वचन की कटुता बनती है. जिन्होंने खुद के ऊपर से सच्चे मुकदमे हटाये हों और दूसरों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाए हों वो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी सचाई छुपी रहेगी. जो अपने से बड़ा किसी को नहीं समझते, वो कैसे योगी हैं?


'यहां तो सब उल्टा हो रहा है'
पूर्व सीएम ने कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है.  अब वो सरकार में उतने नहीं रहेंगे, जितने वो रह चुके हैं. इसी वजह से उनकी भाषा बदल गई है. उनके सोचने समझने का तरीका भी बदल गया है. हमारे यहां कहा जाता है कि जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है जब बोलता है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उनके वचन प्रवचन कहलाते हैं. यहां तो सब उल्टा है, इसलिए उनकी योग्यता की परीक्षा करानी पड़ेगी. 


जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है उससे लग रहा है कि उनकी योग्यता की भी जांच होनी चाहिए. व्यक्ति वस्त्र से नहीं व्यक्ति वचन से योगी होता है. जो लोग हमेशा अमृतकाल को याद दिलाते हैं ये आजादी का नहीं बरबादी का अमृतकाल है. कलयुग में सब उल्टा होता है. मृदुभाषी वाचाल बन गए हैं आजकल. सत्यवचनी झूठे प्रचार कर रहे हैं, अभय निवारण करने वाले भय का प्रचार कर रहे हैं. 


सपा अध्यक्ष ने कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं, इसकी शुरुआत उपचुनाव से हो जाएगी. ये लोग अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन जनता ही इनके खिलाफ है. जो विचार अंग्रेजों के थे वहीं विचार इस सरकार के हैं. दिल्ली और लखनऊ सहयोग से चलने चाहिए लेकिन यहां तो विरोध से चल रहे हैं. डबल इंजन उल्टे लगे हैं. इंजन ही एक दूसरे को खींच रहे हैं. 


यूपी में मायावती को झटका देने की तैयारी में कांग्रेस! चुनाव से पहले बनाई रणनीति