Jammu Kashmir Elections 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन था उसके बाद देश में हो रहे जम्मू कश्मीर और हरियाणा के राज्य के चुनाव में समाजवादी पार्टी को इस बात की आशा थी कि उसे कांग्रेस पार्टी कोई सीट देगी. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने उसे कोई सीट नहीं थी पर बड़ा दिल दिखाते हुए समाजवादी पार्टी ने यहां कांग्रेस को समर्थन किया लेकिन राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने की चाहत में समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का मन बनाया.


समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इन 20 सीटों पर अधिकतर युवा चेहरों को समाजवादी पार्टी ने मौका दिया था के. जिन 20 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ा था उन सभी सीटो पर उसकी जमानत जब्त हो गई है. जम्मू और कश्मीर में सपा, बसपा से भी पिछड़ गई है. सपा को 0.14 फीसदी वोट मिले और बसपा को 0.96 फीसदी मत मिले.


समाजवादी पार्टी ने जिन 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था वहां के क्या नतीजा रहे हैं आइये आपको विस्तार से बताते हैं. इसमें हज़रतबल सीट से शाहिद हसन 342 वोट पाकर 18548 वोट से हारे हैं, बडगाम सीट से घाज़नफर मक़बूल शाह 256 वोट पाकर 35754 वोट से हारे, बीरवाह सीट से निसार अहमद दार 364 वोट पाकर 19751 वोट से हारे, हबक्डल से मुहम्मद फारूक खान 100 वोट पाकर 12337 वोट से हारे, ईदगाह से मेहराज उद्दीन 110 वोट पाकर 7590 वोट से हारे , बारामुला सीट से मंजूर अहमद 604 वोट पाकर 21919 वोट से हारे.


सजाद खान 462 वोट पाकर 17540 वोट से हारे
बांदीपोरा सीट से गुलाम मुस्तफा खान 1695 वोट पाकर 18696 वोट से हारे, वगूरा करीरी सीट से अब्दुल गनी 366 वोट पाकर 16636 वोट से हारे करनाह सीट से सजावल शाह 735 वोट पाकर 13559 वोट से हारे, पट्टन से वसीम गुलज़ार 326 वोट पाकर 29567 वोट से हारे, कुपवाड़ा से सबीहा बेगम 591 वोट पाकर 27182 वोट से हारे, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला 342 वोट पाकर 26642 वोट से हारे, राफिबाद से ताहिर सलमानी 396 वोट पाकर 28387 वोट से हारे, त्रेहगम से सजाद खान 462 वोट पाकर 17540 वोट से हारे.


लोलब सीट से शादाब शाहीन 426 वोट पाकर 19177 वोट से हारे, बिश्नाह से तरसीम लाल खुल्लर 225 वोट पाकर 53210 वोट से हारे, विजयपुर से इंदरजीत 200 वोट पाकर 32659 वोट से हारे, उधमपुर पश्चिम से साहिल मन्हास 288 वोट पाकर 46876 वोट से हारे, छेनानी सीट से गीता मन्हास 223 वोट पाकर 47767 वोट से हारी, नगरोटा से सत पॉल 144 वोट पाकर 47969 वोट से हारे.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया 'पनौती', कहा- हुड्डा को ले डूबे, अब नाच गाना...


जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा के नेतृत्व में लड़ा था. समाजवादी पार्टी ने पहले कोशिश की थी कि उसको कांग्रेस पार्टी या नेशनल कांफ्रेंस से कुछ सीटें मिल जाए लेकिन दोनों से उसे कोई सीट नहीं मिली इसके बाद सपा ने वहां अकेले लड़ने का निर्णय लिया. हालांकि निर्णय लेते-लेते पहला चरण खत्म हो गया था इसके बाद की बची सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने 20 प्रत्याशी उतारे थे. इसमें समाजवादी पार्टी ने अपने उत्तर प्रदेश के युवा नेताओं को यहां जाकर प्रचार करने की जिम्मेदारी दी थी.