UP Politics: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने तमाम राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बात की. अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में समाजवादी पार्टी भी उन जगहों पर चुनाव लड़ेगी जहां पार्टी की स्थिति मजबूत है. इसके साथ ही उन्होंने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के यूपी से चुनाव लड़ने पर भी अपनी बात रखी. 


एनडीए में शामिल होने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. जिस पर जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि "आपको कुछ चटपटा मिलता है, इसलिए आप ये चलाते हैं. मैं आपसे जानना चाहता हूं कि उस नेता का नाम बताएं जिस नेता ने यह कहा था कि देश के प्रधानमंत्री सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं. मुख्यमंत्री के लिए गाना गाया हो चल संन्यासी मंदिर में." 


चीनी सेना की घुसपैठ पर कही ये बात


हिन्दुस्तान में चीनी सेना घुसने के राहुल गांधी के दावे पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि लद्दाख हमेशा भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा है. डॉ राम मनोहर लोहिया ने और जितने भी समाजवादी थे उन्होंने हमेशा कहा कि चीन से सावधान रहें पहले अक्साई चीन अब यह हिस्सा भी आपके हाथ से छूट गया है, लोग बता रहे हैं कि कुछ ऐसा चीन के कब्जे में है. फौज के लोग बोल नहीं सकते, लेकिन वह यह जानते हैं हम जिस लेक को फिल्म देखते हैं उस पर कभी भी दूसरे देश का कब्जा नहीं था. भारत सरकार ऐसे ही कमजोरी दिखाती रही तो वह दिन दूर नहीं जब उस लेक तक जाने के लिए आपको चीन से परमिशन लेनी पड़े. 


दारा सिंह चौहान पर क्या बोले सपा अध्यक्ष


घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकने पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसी भी पॉलिटिकल लीडर पर इस तरह का व्यवहार उचित नहीं, आखिरकार बीजेपी की इतनी बड़ी पुलिस इतनी बड़ी फौज पुलिस की कर क्या रही है और आज के समय पर कोई इस तरह का व्यवहार करें और भाग जाए और पकड़ा न और उसकी जानकारी ना हो इसका मतलब यह तो नहीं कि बीजेपी दूसरे दल पर आरोप लगा रही हो और आरोप इसलिए लगा रही हो. क्योंकि वहां की जनता जागरूक हो गई हो वहां की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है.  


मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी सपा


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. पिछली बार भी हम बहुत जगह नंबर दो पर थे, हमें सरकार बनाने के लिए किस का समर्थन मिला था. पहले समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला था जहां समाजवादी पार्टी नंबर एक पर और नंबर दो पर रही है वहां जरूर सपा चुनाव लड़ेगी. वहीं परिवारवाद के आरोप पर कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपने सबसे पहले परिवारवाद शुरू किया, मुझसे पहले आप सांसद बने और न केवल सांसद बने बल्कि आप सबसे बड़े अधिकारी भी बन गए, तो यह क्या परिवारवाद नहीं है. बीजेपी को अपना परिवारवाद दिखाई नहीं देता है. 


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव और राहुल गांधी के लिए सीट छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी गठबंधन और सीटों पर बात नहीं हुई है, जब सीटों पर बात होगी तो आपको जानकारी दे दी जाएगी. इंडिया गठबंधन पीडीए के साथ 80 की 80 सीट भाजपा को हरा देगा. बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कानून व्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन हत्या यूपी में हुई है तो उसकी आप लोग कोई चर्चा नहीं करते हैं.


Watch: झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर गिरा मलबा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर, Video Viral