अखिलेश यादव की ये बात मायावती को आएगी पसंद! क्या बदल देंगी अब अपना फैसला?
लोकसभा चुनाव के बीच BSP चीफ मायावती ने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. इन सबके बीच Akhilesh Yadav ने बड़ी बात कह दी है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने बसपा चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. सपा प्रमुख ने बसपा चीफ के भतीजे आकाश आनंद की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वह नौजवान हैं औ नफरत को मिटाना चाहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उन्हें हटा दिया गया. आकाश ने कुछ भी गलत नहीं कहा था. उनको दोबारा मौका मिलना चाहिए.अगर उनको जल्दी मौका मिला तो वह अच्छा काम कर सकते हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलने का साहस किया.
परिवारवाद के आरोपों पर भी अखिलेश ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये PDA हमारा नारा रहा है, समाजवादियों ने आज से नहीं बहुत पहले दिया था. जिस तरह से संविधान पर खतरा बढ़ा है, हम PDA परिवार के लिए खड़े हुए हैं. ये लोग PDA परिवार से घबराए हुए हैं तभी परिवारवाद परिवारवाद कर रहे हैं.
मनोज पांडेय का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, गायत्री प्रजापति पर BJP को घेरा
BJP चारों खाने चित- अखिलेश
सपा प्रमुख ने दावा किया कि बीजेपी चारों खाने चित हो चुकी है. एक टीवी को दिए साक्षात्कार में अखिलेश ने कहा कि 4 चरणों के चुनाव में BJP और उनके सहयोगी चारों खाने चित्त हो गए हैं, जो वो 4 सौ पार का नारा दे रहे थे अब नहीं दे पा रहे हैं. 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी.
सपा प्रमुख ने दावा किया कि जनता का समर्थन मिल रहा है, जनता में नाराजगी है BJP के खिलाफ है.जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है जनता का गुस्सा बढ़ गया है. सातवें चरण तक जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा.
उन्होंने कहा कि मेरे जाने के बाद यह लोग मंदिर धो रहे थे और यह बीजेपी की मानसिकता है कोई पहली बार इन लोग ने नहीं किया, इन लोगों ने मुख्यमंत्री आवास भी गंगाजल से धोया था.
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि ये सच्चाई है संविधान बदलने के लिए ये लोग 4 सौ सीटें मांग रहे हैं, और ये सच्चाई बाहर आ गई. बहुत सारी संस्थाएं अगर प्राइवेट हो जाएंगे तो आरक्षण बचेगा, BJP की कोशिश है हर संस्थाएं बेच दी जाए तो न नौकरी देनी पड़ेगी न आरक्षण.