Akhilesh Yadav On BJP: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का देशभर में विरोध किया जा रहा है, कई हिन्दू संगठन इस फिल्म के विरोध में उतर आए हैं जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. अखिलेश ने बिना किसी फिल्म या अभिनेता का नाम लिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि फिल्में एंटरटेनमेंट का साधन होती हैं लेकिन बीजेपी ने इसे भी सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नफरत की तलवार से सिनेमा को भी दो फाड़ किया जा रहा है.


अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिनेमा को लेकर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला किया. सपा अध्यक्ष ने लिखा कि "फ़िल्म मनोरंजन का साधन है लेकिन भाजपा सरकार ने इसे सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है. सिनेमा के विषय को ही नहीं, सिनेमा जगत को भी भाजपा की ‘डर और अविश्वास’ फैलाने वाली नफ़रत की तलवार से दो फाड़ किया जा रहा है." उन्होंने आगे कहा कि "सार्थक सिनेमा उम्मीद और बदलाव लाता रहा है पर भाजपा ये नहीं चाहती." 



बेरोजगारी को लेकर कसा तंज


अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला करने के लिए इसका सहारा लेते है. इससे पहले उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि '"भाजपा शासित राज्यों में केवल ‘बेरोज़गार कुंवारे’ ही नहीं है ‘बेरोज़गार बाप’ भी हैं. भाजपा के आने से पहले जिनके पास नौकरियाँ थीं वो भी चली गयी हैं. बेरोज़गारी भाजपाजनित समस्या है. भाजपा के जाने से ही इसका समाधान होगा और युवाओं का आक्रोश बता रहा है, अब ये बहुत जल्द होगा"


पिछले कुछ समय से बॉलीवुड को लगातार बॉयकॉट का सामना करना पड़ा रहा है, जिसकी वजह से कई बड़े बजट की फिल्में भी सिनेमा में दर्शकों के लिए तरस गई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. कभी किसी फिल्म, कंटेट या किसी पुराने बयान को लेकर विवाद हो जाता है और फिर फिल्मों के बॉयकॉट के लिए सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की एक मुहिम छेड़ दी जाती है, इसकी वजह से बॉलीवुड का काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. 


ये भी पढ़ें- Mission 2024: क्या BJP संगठन में होने वाला है बड़ा फेरबदल? जल्द दिल्ली में होगी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक