Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है, जिसके बाद से यहां की सियासत गरमाई हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जौनपुर की जनसभा में धनंजय सिंह का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो पहले सपा से ही टिकट मांग रहे थे तो उन्हें जेल भेज दिया गया. 


अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी और बसपा वाले अंदर ही अंदर से हाथ मिलाएं हैं. पहले टिकट किसी और की थी. उन्होंने कहा कि जितने भी आपके विरोध में दिखाई दे रहे हैं एक समय था जब वो आपकी पार्टी (समाजवादी पार्टी) से ही टिकट मांग रहे थे. लेकिन, कोई बंबई से आया.. इंतजाम करके टिकट ले गया..टिकट जब किसी ने विरोध किया तो उसे कहां पहुंचा दिया? 


धनंजय सिंह पर साधा निशाना
अखिलेश ने आगे कहा, "मैंने सुना है कोई ये कह रहा था कि आपसे (सपा) उन्होंने टिकट मांग ली थी इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा. जेल गया कोई...और फिर जेल से बाहर आकर क्या हो रहा है, बताओ क्या ये खेल हमें समझ नहीं आता? इसलिए मैंने कहा कि बहुत सारे लोगों ने अंदर ही अंदर हाथ मिला रखा है. उन्होंने लोगों से पूछा, अगर कोई आपको धमकाकर वोट लेगा, तो डर तो नहीं जाओगे. कोई आपको मिलाजुला कर लालच देकर वोट लेना चाहेगा उसके लिए सावधान रहना. 


दरअसल जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पहले चुनाव लड़ने का एलान किया था लेकिन, अगले ही दिन अपहरण और जबरन वसूली मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा. जिसके बाद बसपा के टिकट पर उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी चुनाव मैदान में उतर गई. हालांकि नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक पहले बसपा ने उनका टिकट काट दिया, जिसके बाद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया. 


BJP का प्रचार करने पर मुस्लिम महिलाओं को जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर बदसलूकी