यूपी उपचुनाव के बीच इन सवालों से बचते दिखे अखिलेश यादव, नहीं दिया कोई जवाब
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव की पार्टी ने सात सीटों प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस बीच एक प्रेस वार्ता में सपा चीफ दो जरूरी सवालों से बचते दिखे.
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो अहम सावलों का जवाब नहीं दिया. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. अखिलेश ने पत्रकार वार्ता में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल टाल दिया. इससे पहले अखिलेश ने कई मौकों पर कहा था कि उनकी पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने असद्दुदीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उपचुनाव में हिस्सा लेने पर कोई जवाब नहीं दिया और सवाल टालते दिखे.
यूपी उपचुनाव के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि BLO को हटाना गलत है. भाजपा PDA समाज की दुश्मन है. PDA एकजुट है. कितना भी कर लेंगे सब PDA एक साथ रहेगा. अखिलेश ने आरोप लगाया कि कानपुर में हमारे प्रत्याशी को गलत फॉर्म दे रहे हैं. अंबेडकरनगर के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि जिलाधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष हो गये हैं. क्या आईएएस एकेडमी में यही सीखाया जाता है? इन अधिकारियों का हम पोस्टर लगाएंगे.
बहराइच के मामले पर भी अखिलेश ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने पुलिस पर हथकड़ी लगा दी है. ये सबके किसके अधिकारी हैं पुलिस दबाव में हैं ये डॉक्टर किसके हैं ये पुलिस किसकी है इन्ही की है. फेक एनकाउंटर में सबसे आगे हैं. एक यादव की हत्या के बाद बैलेंस करने के लिए एक ठाकुर की हत्या कर देते हैं. मंगेश यादव की तो हत्या की गई है अमेठी में भी यही हुआ है. अपनी नाकामी छिपाने के लिये ये सब कर रहे हैं.
अखिलेश ने कहा कि "कुशवाहा, मौर्य, सैनी, शाक्य समाज के हमारे जिम्मेदार नेता लोग आए हुए हैं, मैं उनको बधाई देना चाहता हूं. हमें उम्मीद है आने वाले समय में यह PDA की लड़ाई को और मजबूत बनाने का काम करेंगे."
सपा चीफ ने कहा कि बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. कानून व्यवस्था जीरो हो गई है, बताइए पुलिस के साथ ही घटना हुई जा रही है.