UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी बड़ी पार्टियां अपनी कमर कसते नजर आ रही हैं. इसी के तहत समाजवादी पार्टी ने रविवार को लखनऊ (Lucknow) में 'महासम्मेलन' का आयोजन कर कुशवाहा, मौर्य, सैनी और शाक्य समुदाय को अपने साथ जोड़ने पर खास ध्यान रखा. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अल्पसंख्यक समाज के सम्मलेन को सम्बोधित करेंगे.


एक ओर जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) का फॉर्मूला दिया था. वहीं दूसरी ओर अपने इस फॉर्मुले पर काम करते हुए सपा आज लखनऊ में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसे संबोधित करने पहुंचेंगे.


पीडीए फॉर्मुले पर होगी चर्चा


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के इस अल्पसंख्यक समाज के सम्मलेन में अखिलेश यादव समेत पूरे राज्य और राष्ट्रीय स्तर के अल्पसंख्यक नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं सपा के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मुस्लिम सांसद, विधायक समेत पूर्व विधायक और प्रवक्ता भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) के एजेंडे को ज़मीन स्तर पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाएगा.


सुबह 11 बजे आयोजित होगा कार्यक्रम


फिलहाल समाजवादी पार्टी की यह अल्पसंख्यक सम्मेलन लखनऊ में सपा ऑफिस के डॉ राम मनोहर लोहिया सभागार में आज सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक ओर जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए का फॉर्मुला अपनाया है, वहीं अब यह प्रदेश के क्षत्रिय वोट पर नजर बनाने की तैयारी में दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी ने क्षत्रिय वोटों को साधने के लिए प्रदेश में समाजिक एकीकरण सम्मेलन आयोजित करने का ऐलान किया है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: 'जब संत कहें असंतन की वाणी', सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कलियुग का जिक्र कर किस पर साधा निशाना